*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

मार्किट सेक्टर-4 पंचकूला में लगाया रक्तदान शिविर

93 रक्तदानियों ने किया अपनी स्वेच्छा से रक्तदान

मार्किट सेक्टर-4 पंचकूला में लगाया रक्तदान शिविर

For Detailed News-

पंचकूला 4 जुलाई – कोरोना महामारी गर्मी के प्रकोप के चलते अस्पतालों में आयी रक्त की कमी को पूरा करने हेतू विश्वास फाउंडेशन, एचडीएफसी बैंक व गांव वासी हरिपुर सेक्टर-4 पंचकूला ने आज रक्तदान शिविर लगाया। यह शिविर पंचकूला सेक्टर 4 मार्केट में पंजाब नेशनल बैंक के सामने लगाया गया। यह शिविर सुबह 1030 बजे शुरू हुआ और दोपहर 300 बजे तक चला। रक्त एकत्रित करने के लिए ब्लड बैंक पंचकूला वेलफेयर ट्रस्ट की टीम ने सहयोग किया। डॉक्टर श्रुति सिंगला की निगरानी में रक्त एकत्रित किया गया। जिसमें 106 लोगों ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया। स्वास्थय सम्बन्धी दिक्क्तों के कारण 13 व्यक्तियों को रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया। कुल 93 रक्तदानियों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया।

https://propertyliquid.com/


इस शिविर का उद्घाटन विधानसभा स्पीकर व विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने ज्योति प्रज्वलित करके किया। इनके साथ विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास, समाज सेवी कुलभूषण गोयल, जिला रेडक्रॉस सेक्रेटरी सविता अग्रवाल, संजीव शर्मा, युकेश शर्मा, जय कृष्ण, अशोक कुमार, हरिंदर मालिक, योगेंदर शर्मा, संदीप यादव हरदेव, सुरिंदर कुमार बंसल, राजिंदर गुलाटी, मनवीर राठी व इंसिडेंट कमांडर व जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी भी मौजूद रहे।


विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया की कैंप को सफल बनाने के लिए सबसे ज्यादा योगदान हरिपुर सेक्टर-4 से संजीव शर्मा, युकेश शर्मा व मनवीर राठी का रहा और उन्होंने सभी हरिपुर गांव वासिओं का धन्यवाद किया। इस दौरान कोविड – 19 से बचाव के लिए सभी एहतिआतों ओर सोशल डिस्टेसिंग का खास ध्यान रखा गया। रक्तदान की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र, बैज, दो प्रकार के गिफ्ट व पौधे देकर सम्मानित किया गया।

Watch This Video Till End….