प्रश्नोतरी प्रतियोगिता व श्लोकाच्चारण प्रतियोगिता के अव्वल विद्यार्थियों व टीमों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

मंडियों में हुई 8,75,816 मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की आवक

सिरसा, 1 मई।

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि जिला की अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की जारी है। मंडियों में अब तक 8 लाख 75 हजार 816 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है। वहीं सभी मंडियों में अब तक 47 हजार 531 मीट्रिक टन सरसों आई है।

उन्होंने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों व खरीद केंद्रों में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा एक लाख 62 हजार 891 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। हैफेड द्वारा 5 लाख 7 हजार 520 मीट्रिक टन, भारतीय खाद्य निगम द्वारा 87 हजार 416 तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा एक लाख 17 हजार 989 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

सिरसा मंडी में एक लाख मीट्रिक टन से अधिक हुई गेहूं की आवक, ऐलनाबाद मंडी द्वितीय

उन्होंने बताया कि सिरसा मंडी में एक लाख 6 हजार 853 मीट्रिक टन, ऐलनाबाद मंडी में एक लाख 2 हजार 761, डबवाली मंडी में 67 हजार 350, कालांवाली मंडी में 60 हजार 776, चौटाला मंडी में 55 हजार 959, रानियां मंडी में 36 हजार 139, बणी मंडी में 31 हजार 535, जीवन नगर मंडी में 25 हजार 471, डिंग मंडी में 22 हजार 628, गंगा मंडी में 20 हजार 114 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। साथ ही जिला की अन्य मंडियों में भी गेहूं की आवक जारी है। 

मंडियों में साढे 47 हजार मीट्रिक टन सरसों की हो चुकी है आवक

उपायुक्त सरसों आवक बारे जानकारी देते हुए बताया कि जिला की 9 मंडियों में 47 हजार 531  मीट्रिक टन सरसों की आवक हुई है। उन्होंने बताया कि चौटाला मंडी में 4303 मीट्रिक टन, डबवाली मंडी में 3044, डिंग मंडी में 10458, ऐलनाबाद मंडी में 4141, कालांवाली मंडी में 2065, खारियां मंडी में 6526, नाथूसरी चौपटा मंडी में 9191, औढां मंडी में 3393 तथा सिरसा मंडी में 4410 मीट्रिक टन सरसों फसल की आवक हो चुकी है। 

उन्होंने सभी एजेंसियों के अधिकारियों से कहा कि गेहूं व सरसों के उठान का कार्य शीघ्र व निरंतर अपनी देखरेख में सुचारु रूप से करवाएं। जिला में फसल खरीद को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रबंध पूरे किये गए हैं। सभी मंडियों में अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मदारी सौंपी गई है और किसी भी किसान को कोई दिक्कत न आए इसके लिए सख्त दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। उन्होंने जिला के किसानों से अनुरोध किया है कि वे गेहूं को पूरी तरह सुखा कर मंडियों में लाएं। 

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply