भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का बयान तिलमिलाहट वाला – रॉकी मित्तल

चंडीगढ़: सेना की वर्दी के नाम पर राजनीति करने के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के आरोप पर पटलवार करते हुए बुधवार को सुधार सेल के प्रोजेक्ट डायरेक्टर रॉकी मित्तल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा तिलमिलाए हुए हैं और उन्हें कुछ सूझ नहीं रहा है, इसलिए वह अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं।

रॉकी मित्तल ने बताया कि मैं नेता भी हूं और अभिनेता भी, फिल्मों-स्टेज और रंगमंच में आर्मी की वर्दी पहले भी पहनी जाती थी ।

मैंने अपने गाने में आर्मी वर्दी पहनी और उसका पूरा सम्मान भी किया। कोई भी इस गाने को देखकर इसके सबूत देख सकता है। 

वास्तव में बेबुनियाद बयान भूपेन्द्र हुड्डा ने तिलमिलाहट में दी है।

गौरतलब है कि रॉकी मित्तल के हाल ही में यू ट्यूब पर जारी किए गए गाने ‘मोदी का ऐलान, उड़ा दो पाकिस्तान’ में उनके द्वारा निभाई गई फौजी की भूमिका पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कटाक्ष करते हुए कहा था कि यह भारतीय सेना और उनके सम्मान की तौहीन है।

इस तरह का काम नहीं किया जाना चाहिए।

रॉकी मित्तल ने हुड्डा को जवाब में कहा कि उन्होंने (रॉकी मित्तल) हमेशा देश के लिए काम किया है और भूपेन्द्र हुड्डा ने रॉबर्ट वॉड्रा के लिए काम किया है।

मैं समझ सकता हूं कि भूपेन्द्र हुड्डा को इस गाने को देखने के बाद कितनी समस्या हो रही होगी। वास्तव में भूपेन्द्र हुड्डा जैसे लोगों ने हरियाणा में जात-पात की आग फैला रखी है। 

भूपेन्द्र हुड्डा बताएंगे कि उनके आदमियों ने हरियाणा में आरक्षण के नाम पर कितनी दुकानें जलाई थीं, कितनी बसें फूंकीं गई थी और कितने लोगों का जान-माल का नुकसान हुआ था।

वास्तव में सर्जिकल स्ट्राइक का जितना दुख पाक को नहीं है उतना कांग्रेसियों को है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी तो पाकिस्तान में आग लगाते हैं, मगर हुड्डा जैसे कांग्रेसी तो अपनों को ही जलाते हैं ।

 

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply