*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

भारत निर्वाचन आयोग ने लांच की बीएलओ ई-पत्रिका

बूथ लेवल आफिसरों के लिए सहायक सिद्ध होगी पत्रिका- उपायुक्त

समावेशी लोकतंत्र के निर्माण में बूथ स्तर पर कार्यरत अधिकारियों का अहम रोल

For

पंचकूला, 16 सितंबर- जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने  बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ’बीएलओ ई-पत्रिका’ लांच की गई है जो निर्वाचक नामावली को और बेहतर करने तथा मतदाता को जागरूक करने के लिए बूथ लेवल अधिकारियों के लिए काफी सहायक सिद्ध होगी।


उन्होंने बताया कि भारतीय निर्वाचन प्रक्रिया पूरी दुनिया के लिए एक उदाहरण है। उन्होंने कहा कि एक सशक्त एवं समावेशी लोकतंत्र का निर्माण करने के लिए बूथ स्तर पर कार्यरत सभी निर्वाचन अधिकारियों का अहम रोल होता है। यह ई-पत्रिका उन्हें सही दिशा देगी।


उन्होंने बताया कि बीएलओ पत्रिका में बूथ लेवल अधिकारियों की निष्ठावान एवं सुयोग्य टीम के कार्य की झलक मिलेगी। उन्होंने कहा कि बूथ लेवल आफिसर मतदाता पंजीकरण आसान करने, निर्वाचक नामावली को अपडेट करने के लिए घर-घर जाकर सर्वेक्षण करने और मतदान के दिन सहायता करने के अति महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन करते हैं। यह ई-पत्रिका बूथ लेवल अधिकारियों को मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की बारीकियों, आधुनिक काल की प्रौद्योगिकियों एवं पूरे देश में स्वीप के  कार्यकलापों से अवगत कराती रहेगी।  इस पत्रिका की सहज सूचनादायक शैली से सभी बूथ लेवल आफिसरों को प्रेरणा मिलेगी।


उन्होंने बताया कि बीएलओ ई-पत्रिका भारत निर्वाचन आयोग और निर्वाचकों के बीच एक सेतु का काम करेगी। बूथ लेवल अधिकारी मतदाताओं के लिए मार्गदर्शक के रूप में कार्य करते हैं और उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने के लिये प्रेरित करते है। बीएलओ ई-पत्रिका न केवल बीएलओ द्वारा किए गए कार्यों का वृत्तांत प्रस्तुत करती है बल्कि जमीन से जुड़े उनके अनुभवों को भी सामने लाती है।

tps://propertyliquid.com/