बिना मॉस्क वालों के किए जाएंगे चालान : एसडीएम दिलबाग सिंह

ऐलनाबाद, 25 नंवबर।


एसडीएम दिलबाग सिंह ने कहा कि लोगों के लापरवाह होने के चलते एक बार फिर कोरोना का संक्रमण बढने लगा है। आमजन को मॉस्क व सोशल डिस्टेसिंग की कड़ाई से अनुपालना करनी होगी। मॉस्क कोरोना बचाव का सबसे अचूक उपाय है। यदि सभी लोग मॉस्क लगाकर रहें, तो कोरोना को फैलने से रोका जा सकता है।

For Detailed News-


उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर मॉस्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य नियम व हिदायतें प्रशासन की ओर से जारी की जाती हैं। इसके बावजूद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना को हल्के में लेने की भूल न करें। समय पर जांच व इलाज न करवाने पर मृत्यु तक हो सकती है। लक्षण दिखने पर स्वयं आगे आकर जांच करवाएं और इस कार्य में प्रशासन का सहयोग करें। आमजन इस बीमारी की गंभीरता को समझें और नियमों की कड़ाई से अनुपालना करें।


एसडीएम ने कहा कि सर्दी के मौसम में कोरोना संक्रमण के फैलने की आशंका अधिक बढ जाती है। इसलिए में सर्दियों के इन महीनों में कोरोना को लेकर और अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है। मॉस्क को कोरोना बचाव का सबसे अचूक उपाय माना गया है। मॉस्क लगाने से संक्रमण से बचाव संभव है। मॉस्क लगाकर स्वयं को व दूसरों को सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि आमजन भीड़-भाड़ के स्थान से बचें और घर से जरूरी होने पर ही निकलें। घर से निकलते समय मास्क जरूर पहनें। सरकार की ओर से मॉस्क न पहनने वालों के लिए 500 रुपये जुर्माना का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि लोग के डर से नहीं बल्कि अपनी जान की परवाह को लेकर मॉस्क लगाएं। कई बार देखा गया है कि कई लोग मॉस्क लगाते भी हैं, लेकिन वे सही ढंग से नहीं लगाते। मॉस्क को इस प्रकार से लगाकर रखें कि नाक व मूंह दोनों पूरी तरह से ढंके हों।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि मॉस्क न लगाने वालों के खिलाफ कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। कोई भी व्यक्ति जोकि मॉस्क नहीं लगाए पाया जाता है, तो उसका तुरंत प्रभाव से चालान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ यह सबकी सांझा लड़ाई है और इस लड़ाई को हमें आपसी सहयोग के साथ जितना है। कोरोना बीमारी को लेकर जो भी हिदायतें व नियम सरकार या प्रशासन द्वारा जारी किए जाते हैं, उनका पालन करें और दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि मॉस्क लगाकर रखें, कोरोना से स्वयं भी बचें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।