बिजली मंत्री ने सुनी समस्याएं, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश
सिरसा, 5 दिसंबर।
हरियाणा के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने गुरुवार को अपने निवास पर आमजन की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश दिए।
बिजली मंत्री ने इस दौरान जिला के विभिन्न गांवों से आए लोगों ने अपनी समस्याएं सुनाई। ग्रामीणों ने पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, सड़क से संबंधित शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को सौपते हुए जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी आपसी तालमेल बना कर कार्य करें और लोगों की सममस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं। उन्होंने कहा कि बिजली संबंधी शिकायतों को गंभीरता से लें और शिकायत केन्द्रों पर लोगों की शिकायतों को ध्यान से सुने। इसके अलावा जिला में बिजली के ढीले तारों व खंभों को सही करवाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति सरकार की सुविधाओं से वंचित न रहे तथा विकास कार्यों, योजनाओं व सभी सुविधाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा बिना भेदभाव व सबका साथ-सबका विकास की तर्ज पर विकास कार्यों में और तेजी लाई जाएगी।।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!