Road Closed

बाल दिवस के उपलक्ष्य मे जिला स्तर पर फैंसी ड्रेस, बेस्ट ड्रामेबाज, एकल संगीत, ग्रुप संगीत, फन प्रतियोगिताओं का आयोजन

For Detailed

पंचकूला अक्तूबर 14: जिला बाल कल्याण परिषद, पंचकूला की ओर से उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा के मार्गदर्शन में बाल दिवस के उपलक्ष्य में आज प्राचीन शिव मंदिर, सेक्टर 9, में जिला स्तर पर फैंसी ड्रेस, बेस्ट ड्रामेबाज, एकल संगीत, ग्रुप संगीत, फन प्रतियोगिताएं करवाई गई।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद पंचकूला के चेयरमैन श्री सुभाष मंगल, प्रधान श्री दीपक दुआ और उप प्रधान श्री प्यूष जैन मुख्य अतिथि के रूप में
मौजूद रहे।

अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिला बाल कल्याण परिषद पंचकूला द्वारा बच्चों को एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करवाया जा रहा है जिससे बच्चों को शिक्षा के साथ साथ अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मौका मिलता हैं ।

इस मौके पर अध्यक्षा श्रीमती शिवानी सूद, जिला बाल कल्याण अधिकारी पंचकूला ने बताया कि आज जिला पंचकूला के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के लगभग 20 स्कूलों के 350 बच्चों ने एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य के अपने-अपने ग्रुप में भाग लिया। बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित इन सभी प्रतियोगिताओं में बच्चे भाग लेकर अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं।

इस मौके पर श्रीमती अनीता अरोड़ा, श्रीमती सरोज शर्मा, श्रीमती अनीता दलाल व बाल भवन का स्टॉफ मौजूद था।

https://propertyliquid.com