Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

बाल दिवस के उपलक्षय में 11 से 18 अक्तूर तक पंचकूला के सेक्टर 2 स्थित सतलुज पब्लिक स्कूल में किया जायेगा जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन

-4 कक्षा ग्रुपों में करवाई जायेगी प्रतियोगिता
-जिला स्तरीय प्रतियोगिता के प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे डिवीज़न स्तर की प्रतियोगिता मे ले सकेंगे भाग

For Detailed News-


पंचकूला, 10 अक्तूबर- जिला बाल कल्याण परिषद पंचकूला की द्वारा बाल दिवस के उपलक्षय में 11 से 18 अक्तूर तक पंचकूला के सेक्टर 2 स्थित सतलुज पब्लिक स्कूल में विभिन्न प्रकार की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन 4 कक्षा ग्रुपों में करवाया जायेगा।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के चेयरमैन श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि प्रथम ग्रुप में 5वीं कक्षा तक के बच्चे भाग ले सकेंगे जबकि दूसरे ग्रुप में 6वीं से 8वीं, तीसरे ग्रुप  में 9वीं से 10 तथा चौथे ग्रुप में 11वीं से 12वीं कक्षा के बच्चे भाग ले सकेंगे।


उन्होंने बताया कि 11 अक्तूबर को रंगोली, कार्ड मेकिंग, दिया/केंडल डेकोरेशन, थाली पूजन/कलश डेकोरेशन, क्ले मोल्डिंग, हैंड राईटिंग हिन्दी व इंग्लिश तथा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार 12 अक्तूबर को बैस्ट ड्रामेबाज़, स्कैचिंग ऑन द स्पॉट तथा फन गेम्ज़ (लड़के एवं लड़कियां), 13 अक्तूबर को भाषण प्रतियोगिता व पोस्टर मेकिंग, 14 अक्तूबर को ग्रुप डांस व सोलो डांस प्रतियोगिता तथा 18 अक्तूबर को देशभक्ति समूह गान तथा एकल गान का आयोजन किया जायेगा।


उन्हांेने बताया कि जो बच्चे जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करेंगे उनके लिए 25 से 28 अक्तूबर तक डिवीज़न स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जायेंगी। उन्होंने बताया कि 25 अक्तूबर को ग्रुप डांस, 26 अक्तूबर को सोलो डांस, 27 अक्तूबर को सोेलो डांस व क्विज़ तथा 28 अक्तूबर को देशभक्ति समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि डिवीजन स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे 2 से 11 नवंबर तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।


जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर स्म्मानित किया जायेगा।