*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

बच्चों को बताया जल संरक्षण का महत्व

सिरसा, 04 सितंबर।

For Detailed News-


जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता आरके शर्मा ने बताया कि जिला के गांव दड़बी के राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में प्रतिभा वूमेन वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से जल संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मोबिलाइजर कर्मजीत कौर व फैसिलिटेटर क्रांति ने स्कूली बच्चों को जल संरक्षण का महत्व बताया।

https://propertyliquid.com


मोबिलाइजर कर्मजीत कौर ने बच्चों को पानी के संरक्षण करने के लिए प्रेरित किया बच्चों से जल संरक्षण का संदेश हर घर तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया। हवा व पानी ही हमारे लिए सबसे अनमोल प्राकृतिक उपहार है इन्हें संभालना व  सहेजना हमारी सब की जिम्मेवारी है इसलिए पानी की बूंद बूंद की कीमत समझनी होगी और पानी की बर्बादी रोकने के लिए हर नागरिक को अपना योगदान देना होगा। इसके अलावा गूगल, पेटीएम व अन्य ऐप के द्वारा पानी के भुगतान करने के बारे जानकारी दी। ग्रामीण समय-समय पर अपने पानी के बिल का कैशलेस भुगतान करें उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए पेयजल की बिलिंग ऑनलाइन की गई है उपभोक्ता अपने फोन से पानी का बिल जमा करवा सकता है।