*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

बच्चों की यौन अपराधों से सुरक्षा अच्छे भविष्य का निर्माण विषय पर जागरूकता कार्यक्रम हुआ संपन्न

For Detailed

पंचकूला, 26 मार्च- हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य सुमन राणा , गणेश कुमार की अगुवाही मे पिंजौर ब्लॉक में यौन अपराधों से बालकों का संरक्षण विषय को लेकर सरपंचों ,आंगनवाड़ी वर्करों, ,समुदाय के लोगों के लिए जागरूकता सैमिनार का आयोजन किया गया, श्रीमति सुमन राणा ने  यौन अपराधों से बालकों को कैसे सुरक्षित रखना है व घटना के उपरांत कहा रिपोर्ट करना है  व सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों का ब्यौरा दिया।

आयोग के सदस्य. श्री गणेश कुमार ने भी बाल अधिकारों के प्रति संबोधित किया। उन्होंने बैठक कर बच्चों से जुड़े हुए विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की और बाल अधिकारों के संरक्षण बारे जागरूकता लाने के लिए सभी को जागरूक किया।प्रोग्राम मैं उपस्थित सभी सदस्य को रेफरेशमेंट दी गई।
इस दौरान जिला बाल संरक्षण अधिकारी पंचकुला निधि मलिक के द्वारा पोक्सो एक्ट के बारे में व जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्य के बारे मे विस्तार से बताया गया। उन्होंने स्पोनसरशिप, फोस्टर केयर व अडॉपशन स्कीमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सभी को विभाग की चलाई जा रही स्कीमों से सम्बंदित आई० इ० सी० मटिरिअल भी दिया गया।
इस अवसर पर पंचकूला के हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य सुमन राणा , गणेश कुमार, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, पिंजौर  ,जिला बाल संरक्षण अधिकारी व् समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com