*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अप्रैल को करेंगे परीक्षा पर चर्चा, देशभर के विद्यार्थी लेंगे भाग

केंद्रीय विद्यालयों के विद्यार्थी करेंगे प्रधानमंत्री से संवाद


सिरसा, 29 मार्च।

For Detailed News


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी एक अप्रैल को परीक्षा के तनाव को कम करने से संबंधित महत्वपूर्ण कार्यक्रम ‘परीक्षा पर चर्चा 5.0′ में देशभर के विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 11 बजे से किया जाएगा।


कार्यक्रम के नोडल प्रभारी एवं केंद्रीय विद्यालय-एक के प्राचार्य वीरेंद्र सिंह ने बताया कि इस बार केंद्रीय विद्यालय संगठन का गुरुग्राम संभाग कार्यक्रम को होस्ट कर रहा है। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक गुरुग्राम की छात्रा ग्रेसी सिंह कार्यक्रम में मंच संचालन करेगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा के प्रति विद्यार्थियों और शिक्षकों के नजरिए में सकारात्मक बदलाव किया है और हर बार की तरह इस बार भी उनका मार्गदर्शन विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करेगा।


उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रति वर्ष परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे हैं। इस वर्ष कार्यक्रम का यह पांचवां एडिशन है। परीक्षा से संबंधित तनाव को कम करने और परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने की दृष्टि से यह कार्यक्रम बहुत लोकप्रिय रहा है।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर प्रधानमंत्री विद्यार्थियों से बातचीत करेंगे और उन्हें तनाव रहित परीक्षा के लिए मार्गदर्शन देंगे। इस कार्यक्रम में देश-विदेश से करोड़ों विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावकगण भाग लेंगे। कार्यक्रम में चुने हुए विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री से प्रश्न पूछने और बात करने का अवसर भी दिया जाएगा। इस कार्यक्रम का दूरदर्शन, आकाशवाणी और विभिन्न डिजिटल माध्यमों से लाइव प्रसारण किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह देखा जा सकता है।