एमसी कार्यालयों में आई 10 शिकायतों में से सात का मौके पर हुआ निपटान

प्रदेश को हरा भरा बनाने एवं पर्यावरण की दृष्टि से बेहतर बनाने के लिए वन विभाग द्वारा ग्राम स्तर पर वृक्षारोपण एवं वृक्षमित्र कार्यक्रम के तहत लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

पंचकूला 4 अगस्त- प्रदेश को हरा भरा बनाने एवं पर्यावरण की दृष्टि से बेहतर बनाने के लिए वन विभाग द्वारा ग्राम स्तर पर वृक्षारोपण एवं वृक्षमित्र कार्यक्रम के तहत लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा विभाग की ओर से फलदार पौधे भी वितरित किए जा रहे है।

For Detailed News-


यह जानकारी देते हुए डीएफओ रामकुमार ने बताया कि वन मंत्री कंवर पाल 5 अगस्त को जिला पंचकूला के खण्ड मोरनी के गांव चुडी स्थित पर्यटन केन्द्र से इस अभियान का शुभारम्भ करेंगें। उन्होंने बताया कि विभाग ने वृक्षारोपण अभियान को इस वर्ष वृक्ष बंधन कार्यक्रम के रूप में शुरू किया है ताकि पौधारोपण करने के उपरांत उसकी सुरक्षा का भी दायित्व लें ओर उनकी बडे़ होने तक जिम्मेवारी निभा सकें। इसके साथ ही उनकी पौधों की फोटो लेकर अपलोड करेंगें।

https://propertyliquid.com/