बेहतर शिक्षा पाकर नौकरी, बिजनेसमैन के साथ अच्छा इंसान बन सकता है मुनष्य - मोनिका गुप्ता

‘प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्राई-सिटी प्राइज मनी टी-20’ (अंडर-19) पुरुष और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन खेले गए अनेक रोमांचक मुकाबले

For Detailed

पंचकूला, 30 जनवरी- ‘प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्राई-सिटी प्राइज मनी टी-20’ (अंडर-19) पुरुष और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन अनेक रोमांचक मुकाबले खेले गए।
जेके अकैडमी और जेपी स्पोर्टस अकैडमी के बीच प्री क्वाटरफाईनल मैच, सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 में खेला गया जिसमें जेपी स्पोर्टस अकैडमी की टीम 72 रन से विजयी रही। जेपी स्पोर्टस अकैडमी के विवेक मैन आॅफ द मैच रहे। दूसरा मैच सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 में ही लांचिंग पैड अकैडमी और वाईएमसीए प्रणामी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। लांचिंग पैड क्रिकेट अकैडमी 3 विकेट से मैच जीतने में कामयाब रही। लांचिंग पैड क्रिकेट अकैडमी के अनिकेत सिंह को मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया।


इसी प्रकार क्रिकेट बैश अकैडमी और चैंपीयन क्रिकेट इलेवन मौहाली के बीच मैच रवि वर्मा अकैडमी लांडरा खेला गया। चैंपीयन क्रिकेट इलेवन  की टीम 8 विकेट से विजयी रही। चैंपीयन क्रिकेट इलेवन के आर्यन को मैन आॅफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। अगला मैच राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल क्रिकेट टीम सेक्टर 19 पंचकूला और सेंचरी क्रिकेट अकैडमी की टीम के बीच निपुण क्रिकेट अकैडमी ढकौली जीरकपुर में खेला गया जिसमें सेक्टर 19 की टीम को विजेता घोषित किया गया। सनराईज क्रिकेट अकैडमी और सीसीएल लांडरा की मध्यम जेपी स्पोर्टस अकैडमी डेराबसी में मैच खेला जाना था जिसमें सनराईज क्रिकेट अकैडमी को वाॅकओवर मिला। नागेश अकैडमी और चमन लाल डीएवी क्रिकेट अकैडमी के बीच मैच जेपी स्पोर्टस अकैडमी डेराबसी में खेला गया जिसमें चमन लाल डीएवी क्रिकेट अकैडमी की टीम ने 22 रन से जीत दर्ज की। टीम के शाश्वतम को मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया।


उक्त सभी मैच सतलुज पब्लिक स्कूल, निपुण क्रिकेट अकैडमी ढकौली, जेपी स्पोर्टस अकैडमी डेराबसी और रवि वर्मा क्रिकेट अकैडमी लांडरा में खेले गए। मैचों के सफल आयोजन में मैनेजिंग कमेटी के सदस्यों डीपी सोनी, डीपी सिंघल, युवाराज कौशिक और सौरव विज का विशेष योगदान रहा।

s://propertyliquid.com