*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

पुलिस उपायुक्त ने बैज लगाकर और प्रशस्ति पत्र देकर रक्तदाताओं को किया सम्मानित

-रक्तदान महादान- मोहित हांडा


-नवयुवकों को रक्तदान शिविर में अपनी भागीदारी बढ़ाने की जरूरत-एसडीएम ऋचा राठी

पंचकूला, 17 नवंबर-     जिला रेडक्राॅस सोसायटी एवं श्री शिव कावंड महासंघ चेरिटेबल रजिस्टर्ड ट्रस्ट पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान में उपायुक्त सचिवालय के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में मुख्यातिथि के रूप में पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर व प्रमाण पत्र देकर उनकी हौंसला अफजाई की। इस अवसर पर उनके साथ एसीपी विजय नेहरा भी उपस्थित थे।

For Detailed News-


उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान हैं। रक्तदान करने से किसी जरूरतमंद व्यक्ति को रक्त देकर उसकी जान बचाई जा सकती है। आमतौर पर लोगों की मानसिकता है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती हैं। ये भ्रामक बाते है। रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती और सप्ताहभर में दिये गये खून की आपूर्ति हो जाती है और नया खून शरीर में संचार हो जाता है। इस शिविर में पुलिस के 20 कर्मचारियों ने भी रक्तदान किया। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वो रक्तदान का संकल्प लेें और अपने जीवन में जरूर रक्तदान करें। इस अवसर पर एसीपी विजय नेहरा ने भी रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया।


रक्तदान शिविर में एसडीएम पंचकूला श्रीमती ऋचा राठी ने भी रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आजकल के युग में नवयुवकों को रक्तदान के लिये जागरूक करने की जरूरत है। हमारे जिले के युवा रक्तदान शिविर में बढ़चढकर भाग लेंगे, जिससे की जरूरतमंद व दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की उस रक्त से जीवन बचाया जा सकता है। जिला रेडक्राॅस सोसायटी एवं श्री शिव कावड संघ ने सेकड़ो ंकी संख्या में रक्तदान शिविर आयोजित किये हैं और हजारो यूनिट रक्त एकत्रित कर जरूरतमंदो तक पंहुचाने का पुण्य कार्य किया है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि आज के रक्तदान शिविर में जीएमसीएच-32 चंडीगढ के डाॅ राजबीर कौर के नेतृत्व में 9 लोगों की टीम द्वारा लगभग 60 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस रक्तदान शिविर में 75 रक्तदाता रक्तदान के लिये आये थे, जिसमें से 60 लोगों द्वारा सफलतापूर्वक रक्तदान किया गया।


इस अवसर पर श्री शिव कावंड महासंघ चेरिटेबल रजिस्टर्ड ट्रस्ट के प्रधान राकेश संघर, श्री लक्ष्मण रावत, गुलशन कुमार, पवन बंसल, प्रवीण सिंघला, गुरू प्रताप सिंह लाली सहित अन्य सदस्यों ने रक्तदान शिविर में बढ़चढ़कर योगदान दिया।