IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

पी. डब्ल्यू .डी.मैकेनिकल वर्करज यूनियन का शिष्टमंडल जन स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख अभियंता से मिला 

चंडीगढ़  22 जुलाई – जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता श्री मन पाल सिंह से फिल्ड में कार्यरत कर्मचारियों की लंबित पड़ी मांगो को लेकर हरियाणा गर्व. पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन संबंधित संयुक्त कर्मचारी संघ संगठन के प्रांतीय वरिष्ठ उप प्रधान श्री ईश्वर सिंह शर्मा की अध्यक्षता में यूनियन  शिष्टमंडल उनके कार्यालय में मिला वार्तालाप में मुख्य अभियंता असीम खन्ना व अन्य स्टाफ मौजूद रहा जिसकी जानकारी आज यहां यूनियन के मुख्य प्रैस प्रवक्ता संदल सिंह राणा ने  प्रैस विज्ञप्ति में दी मीटिंग बड़ी शौहार्रद पूूूूर्ण हुई 

For Detailed News-

 बताया कि यूनियन राज्य वरिष्ठ उपप्रधान श्री ईश्वर सिंह शर्मा ने मांग रखते हुए कहा कि जनस्वासविभाग में टर्म अपॉइंटमेंट पर लगे कर्मियों को9732 रू से 9949रू महीना बढ़ाया,तकनीकी कर्मियों के सेवा नियमों में संशोधन करवाकर उन्हें 2400 का ग्रेड पे दिया जाएगा कच्चे कर्मचारियो का वेतन9258कीबजाए 9732 रु महीना बढ़ाया कर्मियों को मिलने वाली डांगरी इंसुलेटेड शूज बरसाती गम बूट व वर्किंग किट के रेट बढ़ाने मृतक कर्मचारियों के वारिशो को नोकरी देने के आदेश करने, अप्वाइंटमेंट कॉन्ट्रैक्ट बेस पर लगे कर्मियों को मिलने वाली इपीएफ ईएसआई के खाता खुलवाने बैंक में वेतन तथा कर्मियों के पद परिवर्तन करवाने का 30 जुलाई तक पूर्ण करवाने आश्वासन दिया संगठन ने सचेत करते हुए कहा कि टालमटोल की गई तो इस कॉरोना जैसी महामारी बीमारी में आंदोलन किया जाएगा मीटिंग में  वरिष्ठ उपप्रधान  ईश्वर सिंह शर्मा कोषाध्यक्ष रामपाल सैनी ,सतपाल मोदगिल , प्रांतीय प्रैस सचिव संदल सिंह राणा,जयपाल फौजी, विनयरोहिला,मोनू गोहाना आदि उपस्थित हुए 

https://propertyliquid.com/