*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

*पशुपालन एवं डेयरी विभाग के  महानिदेशक ने   पेट (pet) संबंधित आवश्यक जानकारी के लिए फोल्डर का किया विमोचन* 

For Detailed

पंचकूला, 6 अगस्त-        पशुपालन एवं डेयरी विभाग के  महानिदेशक डॉ बीरेन्द्र सिंह लौरा ने सैक्टर-3   स्थित पेट एनिमल मेडिकल सेंटर में  पेट संबंधित आवश्यक जानकारी के लिए फोल्डर का विमोचन किया। 

      उन्होंने बताया कि आज कल समाज में पेट्स रखने का चलन बढ़ रहा है,  इसलिए उनकी सही से देख रेख, टीकाकरण और अन्य संबंधित जानकारी उनके पालकों को होनी चाहिए। इस फोल्डर में इस संबंधित ही अनेकों जानकारी दी जा रही हैं। 

          संस्था के इंचार्ज डॉ रणजीत सिंह जादौन ने बताया कि इस फोल्डर में    पेट्स पालक अपने पेट्स का रिकॉर्ड भी रख रख सकते है और इसमें पेट्स पालन में क्या करें और क्या ना करें संबंधित भी जानकारी दी हुई है। यह पेट एनिमल मेडिकल सेंटर ट्राइसिटी ही नहीं बल्कि उत्तर भारत का सबसे बड़ा पेट्स हॉस्पिटल है जहां पेट्स इलाज के लिए सरकार ने आधुनिक सुविधाएँ की व्यवस्थाएँ की हुई है , जिसमें xray मशीन अल्ट्रासाउंड लेबोरेटरी ऑपरेशन थियेटर और डॉग हॉस्टल सम्मिलित हैं।

       उन्होंने बताया कि पीएमसी में प्रतिदिन 100 की ओपीडी रहती है तथा डायग्नोसिस को और सुदृढ़ करने के लिए पीएएमसी में जल्द ही कलर डॉपलर अल्ट्रासाउंड तथा ऑटोमेटिक हेमेटोलॉजी एनालाइजर की खरीद की जा रही है ताकि डायग्नोसिस को और सुदृढ़ किया जा सकेगा ।

    इस मौके पर पेट्स हॉस्पिटल में कार्यरत डॉ अश्वनी कुमार, डॉ देवेंद्र पुनिया और डॉ प्रतीक शर्मा भी उपस्थित रहें

https://propertyliquid.com