IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

पंचायती राज संस्थाओं की मतदाता सूचियों में संशोधंन उपरांत मतदाता सूचियों का किया जाएगा अंतिम प्रकाशन

11 अप्रैल से वार्ड वाईज ड्राफ्ट मतदाता सूची का होगा पब्लिकेशन

13 मई को मतदाता सूची का किया जाएगा अंतिम प्रकाशन

For Detailed

पंचकूला, 7 अप्रैल-       उपायुक्त-एवं-जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मोनिका गुप्ता ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के पंच व सरपंच के उप चुनाव के लिए मतदाता सूची को स्वच्छ व त्रुटिरहित तैयार की जानी है या जो भी जिलावासी 18 वर्ष पूरे कर चुका है वो मतदाता सूची में सम्मिलित किया जाना है।

उपायुक्त ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं की मतदाता सूचियों में संशोधंन उपरांत मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल से वार्ड वाईज ड्राफ्ट मतदाता सूची का पब्लिकेशन होगा। 18 अप्रैल को दावे और आपत्तियां जिला निर्वाचन अधिकारी के समकक्ष दी जा सकेगी। 22 अप्रैल तक जिला निर्वाचन अधिकारी इन दावे और आपत्तियों को निरस्त कर सकेगा। 25 अप्रैल तक उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष उक्त फैसले के विरूद्ध अपील की जा सकेगी। यह अपील उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 6 मई तक निरस्त की जा सकेगी। 13 मई को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिला पंचकूला के चारों खंडों में पंच का उपचुनाव होना है। इसके अलावा दो जगह मोरनी ब्लाॅक में सबीलपुर व रायपुररानी ब्लाॅक में मीरापुर में सरपंच का उपचुनाव होना है। बरवाला में बतौड, कामी, श्यामटू, टपरिया, मोरनी ब्लाॅक के गांव बलडवाला, ब्लाॅक रायपुररानी में बहबलपुर, बनवाली, भूड, देबर, मंडपा, मासूमपुर, मौली, नटवाल, रामपुर थाडो, शाहजानपुर, सुल्तानपुर, थारवा, डंडलावड में उपचुनाव होने है।

https://propertyliquid.com