*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

पंचकूला सेक्टर 9 स्थित रेहड़ी मार्केट में लगी आग से प्रभावित दुकानदारों से मिले मुख्यमंत्री 

पंचकूला में आग लगने की घटना पर मुख्यमंत्री ने जताया दुख, कहा- सरकार दुकानदारों के साथ खड़ी

मुख्यमंत्री ने आग से प्रभावित दुकानदारों को 25 हजार की प्रारंभिक राहत की घोषणा की

व्यापारी क्षतिपूर्ति बीमा योजना के जरिए प्रभावित दुकानदारों की मिलेगी वित्तीय सहायता

For Detailed

पंचकूला – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पंचकूला पहुंचकर सेक्टर-9 स्थित रेहड़ी मार्केट में गुरुवार रात लगी आग से प्रभावित दुकानदारों से मुलाकात की। उन्होंने घटना पर दुख जताया और कहा कि इस दुख की घड़ी में हरियाणा सरकार दुकानदारों के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ने सरकार की ओर से सभी प्रभावित करीब 100 दुकानदारों को 25-25 हजार रुपए प्रारंभिक राहत प्रदान करने की घोषणा की। वहीं मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति बीमा योजना के जरिए प्रभावित दुकानदारों की वित्तीय सहायता का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि नुकसान का आकलन करने के बाद दुकानदारों की वित्तीय सहायता की जाएगी।


श्री मनोहर लाल ने कहा कि व्यापारियों के हितों की रक्षा के दृष्टिगत सरकार द्वारा समय-समय पर कदम उठाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा व्यापारियों और दुकानदारों के लिए मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति बीमा योजना चलाई जा रही है। इसके तहत उनकी संपत्ति का नुकसान होने पर उन्हें बीमा प्रदान किया जाता है। योजना के तहत व्यापारी का सामान चोरी होने और आग लगने से नुकसान आदि के मामले में उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।


उल्लेखनीय है कि गुरुवार रात्रि पंचकूला के सेक्टर-9 की रेहड़ी मार्केट में भयंकर आग लग गई थी। आग की चपेट में कई दुकानें आई। दुकानों में रखा सामान आग की भेंट चढ़ गया। अग्निशमन विभाग ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दुकानदारों का काफी नुकसान हो गया था।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक तथा नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे। 

ttps://propertyliquid.com/