IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

पंचकूला में मनाया गया आयुष आपके द्वार महोत्सव

For Detailed News-

  • स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा ने किया महोत्सव का उद्घाटन
  • वर्ष भर मंे सभी जिलों में यह महोत्सव मनाया जाएगा, जिसके माध्यम से लोगों को लगभग 2,00,000 औषधीय पौधंे वितरित कर जागरूक किया जाएगा।

पंचकूला, 1 सितंबर- राज्य औषधीय पादप बोर्ड हरियाणा, आयुष विभाग, वन विभाग, हरियाणा एवं जिला़ आयुर्वेद अधिकारी पंचकूला द्वारा राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के आहवान पर श् आयुष आपके द्वार श् महोत्सव जिला़ पंचकूला में मनाया गया।


इस एक वर्षीय योजना का उद्घाटन श्री सुजान सिंह, महानिदेशक, आयुष विभाग, हरियाणा-कम- मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राज्य औषधीय पादप बोर्ड, हरियाणा की उपस्थिति में श्री राजीव अरोडा़, अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग द्वारा राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय, सैक्टर- 9, पंचकूला में किया गया, जिसमें लगभग 200 औषधीय पौधें लोगों को निःषुल्क वितरित किए गए। महानिदेषक, आयुष विभाग, हरियाणा ने बताया कि वर्ष भर मंे सभी जिलों में यह महोत्सव मनाया जाएगा, जिसके माध्यम से लोगों को लगभग 2,00,000 औषधीय पौधंे वितरित कर जागरूक किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम डॅा0 संगीता नेहरा ने महानिदेषक, आयुष विभाग, हरियाणा एवं मुख्य अतिथि अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा का स्वागत किया। उसके बाद महानिदेषक, आयुष विभाग, हरियाणा-कम- मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राज्य औषधीय पादप बोर्ड, हरियाणा श्री सुजान सिंह यादव द्वारा राज्य औषधी पादप बोर्ड हरियाणा व आयुष विभाग हरियाणा की गतिविधियों से अवगत कराया गया।


श्री सुजान सिंह ने बताया कि राज्य औषधीय पादप बोर्ड का कार्यभार आयुष विभाग से पहले वन विभाग हरियाणा तथा हाॅर्टिक्लचर विभाग हरियाणा द्वारा देखा जा रहा था। अब एक वर्ष के लिए आयुष विभाग को सौंपा गया है। औषधीय पौधों की जानकारी को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिला एवं औषधालय स्तर पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने औषधीय पौधों के गुणों केे बारे मे विस्तार से बताया तथा आम लोगों एवं किसानांे को भी औषधीय पौधांे की खेती के लिए प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। उन्हांेने अतिरिक्त मुख्य सचिव, श्री राजीव अरोडा़ को मुख्य अतिथि के रुप मे आने के लिए आभार व्यक्त किया ।

https://propertyliquid.com


स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोडा़ नेे सर्वप्रथम आयुष विभाग के डाक्टरो व कर्मचारियों को कोविड-19 महामारी की कठिन घड़ी मे कार्य करने के लिए बधाई दीं उन्हांेने बताया कि महामारी के इस दौर मे आयुष विभाग ने घर-घर जाकर कोविड से ग्रसिंत रोगियों को व अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को आयुष औषधीया वितरित की और जनसाधारण के बीच में अपनी एक अलग पहचान बनाई, जिसके लिए उन्होने आयुष विभाग को बधाई दी ।


इस अवसर पर श्री राजीव अरोडा़ ने कार्यक्रम में उपस्थित आम जन से सीधा संवाद किया व उनसे आयुष विभाग के उत्थान हेतू सुझाव आमंत्रित किये। लोगों ने आयुष विभाग के चिकित्सको व एवं स्टाफ की बहुत प्रशंसा की । मुख्य अतिथि ने कार्य शैली को सुधारने के लिए सुइावो को सुना एवं उनको लागू करने के लिए आश्वासन दिये। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थ्ति 200 लोगांे को औषधीय पौधे भी वितरित किए।


कार्यक्रम में डॅा0 दिलीप कुमार मिश्रा, जिला आयुर्वेद अधिकारी पंचकूला द्वारा अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोडा़, श्री सुजान सिंह महानिदेषक, आयुष विभाग, हरियाणा-कम- मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राज्य औषधीय पादप बोर्ड, हरियाणा एवं उपस्थित लोगांे का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया।