*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

पंचकूला के 57 स्थानों में लगेगी कोविड वैक्सीन-उपायुक्त

जिले के 10 स्थानों पर कोवैक्सीन व 47 स्थानों पर कोविशील्ड की लगेगी वैक्सीन-विनय प्रताप सिंह

पंचकूला, 20 जून – पंचकूला के उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि जिला में कल मेगा वैक्सीनेशन-डे आयोजित किया जाएगा जिसके तहत जिला के 57 स्थानों पर लगभग 15 हजार लोगांें को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि लोगों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए 57 स्थानों में से 10 स्थानों पर कोवैक्सीन का टीकाकरण होगा जबकि 44 स्थानों पर कोविशील्ड की वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके अलावा, 3 निजी अस्पतालों मंे भी लोगों को वैक्सीन लगाने का काम होगा। उपायुक्त ने बताया कि वैक्सीनेशन का समय प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे के बीच रहेगा।

कोविशील्ड (18 साल के अधिक आयु)

उपायुक्त ने 57 स्थानों की जानकारी देते हुए बताया कि पीएचसी पुराना पंचकूला, गांव सकेतड़ी और रैली, गेट नंबर 3 व 4, एफपीएआई, हरीपुर, गांव महेशपुर और अभयपुर, पीएचसी नानकपुर, राधा स्वामी सतसंग भवन मडावाला, पीएचसी पिंजौर, सीआरपीएफ पिंजौर, व्हाईट हाउस पिंजौर, पीएचसी सूरजपुर, राधा स्वामी सत्संग भवन बीड घग्गर, पीएचसी मोरनी, गांव मंधाना और चपलाना में कोविशील्ड वैक्सीन लगेगी।


ऐसे ही, उन्होंने बताया कि गांव कंकराली, मौली, हरीपुर व बरवाल, गांव सुजानपुर, गडी कोटहा, बागवाला और हंगोला, पीएचसी कोट, गांव रामगढ़ सत्संग भवन, आईटीबीपी भानू, हरियाणा निवास चंडीगढ़, काॅमांड अस्पताल, एमडीसी सेक्टर-5 में क्लाॅउनाईन अस्पताल, धवन अस्पताल सेक्टर-7, अरोड़ा मल्टीस्पेस्लिट अस्पताल पिंजौर में कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि पाॅलीक्लिनिक सेक्टर-26, जीडी-7, जीडी-8, जीडी-19, जीडी-20, जीडी-21, कम्यूनिटी सेंटर सेक्टर-11, राधा स्वामी सत्संग भवन सेक्टर-17 पंचकूला, कम्यूनिटी सेंटर सेक्टर-20 पंचकूला, अमरटैक्स हैडक्वाटर प्लाॅट नंबर 365, इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 पंचकूला, आईएमए हाॅल सेक्टर-15 पंचकूला, एसडीएच कालका, राजकीय स्कूल कालका, राधा स्वामी सत्संग भवन कालका, सीएचसी रायपुररानी, गांव खटौली, शिव मंदिर रायपुररानी, भूड एडब्ल्यूसी और खजानपुर स्कूल और परवाला एडब्ल्यूसी में कोविशील्ड की डोज लगाई जाएगी।

https://propertyliquid.com

कोवैक्सीन (18 साल के अधिक आयु)

इसी प्रकार, यूएचसी-16, जीडी-12ए, जीडी-4, जीडी-25, एमडीसी-4, रेलवे वर्कशाॅप कालका, आईटीबीपी भानू, पीएचसी बरवाला, पीएचसी हंगोला में कोवैक्सीन लगाई जाएगी।