पंचकूला के सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुचारू रूप से संपन्न हुई काॅमन एलिजिबलिटी टैस्ट (सीईटी) की परीक्षा
– उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण
-5 व 6 नंवबर को किया जा रहा है सीईटी परीक्षा का आयोजन
-परीक्षार्थियों को निशुल्क व समयबद्ध बस सेवा करवाई गई उपलब्ध-उपायुक्त
पंचकूला, 5 नवंबर- आज 5 नवंबर को पंचकूला के सभी परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित काॅमन एलिजिबलिटी टैस्ट (सीईटी) की परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हुई। पंचकूला में 15 परीक्षा केन्द्रों-13 पंचकूला व 2 कालका में स्थापित किए गए, जहां दो चरणों में परीक्षा का आयोजन किया गया।
उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने परीक्षा को पारदर्शी ढंग से आयोजित करवाने के लिए परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। उनके साथ पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह भी उपस्थित थे।
श्री महावीर कौशिक ने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 5 व 6 नवंबर को ग्रुप सी के पदों के लिए सीईटी परीक्षा आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक लाने-लेजाने के लिए निशुल्क बस सेवा की व्यवस्था की गई।इसके तहत हरियाणा रोडवेज़ पंचकूला और जिला प्रशासन के सहयोग से परीक्षार्थियों को निशुल्क परिवहन सेवा से व्यवस्थित ढंग से परीक्षा केन्द्रों तक लाया-लेजाया गया। हरियाणा सरकार की ओर से महिला परीक्षार्थियों के साथ परिवार के एक सदस्य को निशुल्क सफर की सुविधा प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि कल 6 नवंबर को सीईटी परीक्षा के दूसरे दिन भी परीक्षार्थियों के लिए निशुल्क बस सुविधा जारी रहेगी।
उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को सुरक्षित, आरामदायक व समयबद्ध तरीके से परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचाने के लिए हरियाणा रोडवेज़ पंचकूला की पूरी टीम ने सजगता से काम किया। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सेक्टर 5 बस स्टैंड पर हैल्प डैस्क स्थापित किया गया है जहां 6 नवंबर तक रोडवेज के अलग-अलग इंस्पेक्टरों की डियूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि पंचकूला के परीक्षा केन्द्रों के अलावा पचंकूला और चण्डीगढ़ से अन्य जिलों में परीक्षा केन्द्रों पर जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए भी बसों की व्यवस्था की गई, जिनका लाभ उठा कर परीक्षार्थी आज अपने-अपने परीक्षा केन्द्र तक पहुंचे।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सेक्टर 1 स्थित जिला सचिवालय में कंट्रोल रूम (दूरभाष नंबर 1072-2568313) स्थापित किया गया है, जिसमें तीन शिफ्टों में अलग-अलग कर्मचारियों की डियूटी लगाई गई है।