IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

पंचकूला के ताउ देवी लाल स्टेडियम में 8 अप्रैल को बैडमिंटन और एथलैटिक्स तथा 11 व 12 अप्रैल लिए जाएंग को बाॅक्सिंग के ट्रायल

For Detailed

पंचकूला, 4 अप्रैल- खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, हरियाणा पंचकूला द्वारा 14 से 23 वर्ष के खिलाड़ियों के ट्रायल लिए जा रहे हैं। इसके तहत पंचकूला के ताउ देवी लाल स्टेडियम में 8 अप्रैल को बैडमिंटन और एथलैटिक्स तथा 11 व 12 अप्रैल को बाॅक्सिंग के ट्रायल लिए जाएंगे। यह ट्रायल प्रातः 9 बजे से शुरू किए जाएंगे।


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इसी प्रकार 5 अप्रैल को राजीव गांधी खेल परिसर रोहतक में बैडमिंटन और एथलैटिक्स और महावीर स्टेडियम हिसार में बॉक्सिंग के ट्रायल लिए जाएंगे जबकि 6 अप्रैल को इसमैश बैडमिंटन अकैडमी डीपीजीआईटीएम काॅलेज गुरूग्राम में बैडमिंटन और ताऊ देवी लाल स्टेडियम गुरूग्राम में एथलैटिक्स के ट्रायल लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 6 और 7 अप्रैल को राजीव गांधी खेल परिसर रोहतक और 8 और 9 अप्रैल को ताउ देवी लाल स्टेडियम गुरूग्राम में बाॅक्सिंग के ट्रायल लिए जाएंगे।


उन्होंने बताया कि खेल अकादमी में चयनित खिलाड़ियों को निशुल्क न्यूटिरीयस डाईट, स्वास्थ्य सुविधा, उच्चतर स्तर के एक्सपर्ट प्रशिक्षक, स्पोर्टस साईंस की सपोर्ट, निशुल्क सुरक्षित ठहरने की व्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय स्तर का इन्फ्रांस्ट्रक्यर, निशुल्क खेल किट तथा खेल सामान उपलब्ध करवाया जाएगा।


उन्हांने बताया कि बाॅक्सिंग के ट्रायल की जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 9406517370 पर संपर्क किया जा सकता है जबकि एथलैटिक्स के लिए मोबाईल नंबर 83848223 तथा बैडमिंटन के लिए मोबाईल नंबर 9417286222 पर संपर्क किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com/