गुरूग्राम अस्पताल का नाम श्री गुरू नानक देव जी के नाम पर किया गया - मुख्यमंत्री

पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का भव्य आगाज*

For Detailed News

पंचकूला, 7 मई- आज से प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को शिक्षा विभाग,हरियाणा के प्रत्येक विद्यालय में योग प्रशिक्षण  आरम्भ कर दिया गया है। हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डाॅ जयदीप आर्य ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में यह निर्णय लिया गया था कि प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को शिक्षा विभाग,हरियाणा के सभी विद्यालयों में योग का बृहद प्रशिक्षण करवाया जाये जिसमें विद्यार्थी, अध्यापक, स्टॉफ के साथ – साथ प्रबंधन समिति, अभिभावकगण एवं आस -पड़ोस के सभ्यजनों को भी आमंत्रित किया जायगा। हरियाणा सरकार द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को पीटीआई/डीपीईज़ एवं प्रशिक्षित अध्यापकों द्वारा योग प्रशिक्षण दिवस के रूप में मनाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गयी है। इसी के तहत शिक्षा विभाग, हरियाणा योग आयोग एवं राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, गुरुग्राम के संयुक्त प्रयासों द्वारा योग प्रशिक्षण दिवस का भव्य आयोजन एससीईआरटी के निदेशक श्री विवेक कालिया के दिशा-निर्देशानुसार में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से किया गया। प्रदेश भर से शिक्षा विभाग से सम्बन्ध रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति ने योग कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इस भव्य आयोजन में हरियाणा योग आयोग के  चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य, एससीईआरटी  के उपनिदेशक श्री सुनील बजाज, मुख्य शिक्षक अंशु सिंगला, विषय विशेषज्ञ श्री ब्रह्म प्रकाश,  एसएलए समन्वयक रजनी दहिया, योग महाविद्यालय चंडीगढ़ की प्राचार्य डॉ सपना नंदा एवं पीजीआई से डॉ अक्षय आनंद मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, उप जिला शिक्षा अधिकारी, डाइट प्राचार्य एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रशिक्षकों के साथ -साथ बच्चों से विशेष भागीदारी कर इस कार्यक्रम को भव्य रूप दिया।  इस अवसर पर श्री सुनील बजाज ने सभी उपस्थित लोगों का अभिनन्दन करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने  कहा कि हम सभी अधिकारी, शिक्षक योग को स्वयं के लिए सीखेंगे और फिर छात्रों सहित समाज में सभी के साथ इस विधा को साझा करेंगे। तत्पश्चात हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य द्वारा योग को परिभाषित करते हुए अष्टांग योग की जीवन में भूमिका का सरल एवं सराहनीये परिचय दिया गया और साथ ही उन्होंने बताया कि योग केवल मात्र शारीरिक अभ्यास नहीं है अपितु मानसिक और आध्यात्मिक विकास भी है। योग जीवन का आधार है यही कहते हुए डॉ जयदीप आर्य द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के योग प्रोटोकॉल का अभ्यास संयुक्त रूप से करवाया गया। शिक्षाविद डॉ सपना नंदा ने  शिक्षा विभाग, एससीईआरटी एवं हरियाणा योग आयोग के इस संयुक्त प्रयास को सरहाया गया एवं पीजीआई के न्यूरोसाइंस विभाग के प्रोफेसर एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अक्षय आनंद द्वारा बताया गया कि योग के क्षेत्र में अनेकों शोध कार्य किये जा रहे है, जिनसे यह स्पष्ट होता है कि वैज्ञानिक तौर पर भी यह प्रमाणित होता है कि योग के नियमित अभ्यास से विद्यार्थियों में शारीरिक क्षमता का विकास तो होता ही है, संवेदनाओं के स्तर पर नियंत्रण बढ़ता है , तनाव के प्रबंधन में तथा एकाग्रता निर्माण में योग , प्राणायाम, ध्यान की क्रियाएं  अत्यंत लाभकारी हैं,साथ ही योग रोग निवारण एवं स्वस्थ जीवन शैली जीने का तरीका है।

https://propertyliquid.com/