अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

निर्मला बैरागी ने कहा कि निगम बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने एवं उनकी आर्थिक व सामाजिक उन्नति के लिए निरंतर प्रयासरत है।

पंचकूला  7 फरवरी- हरियाणा पिछडे़ वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम की चेयरमैन निर्मला बैरागी ने कहा कि निगम बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने एवं उनकी आर्थिक व सामाजिक उन्नति के लिए निरंतर प्रयासरत है।

For Detailed News-


यह विचार चेयरमैन ने औद्योगिक क्षेत्र फेस-1 में स्थित निगम कार्यालय में दिव्यांग व्यक्तियों को ऋण स्वीकृत पत्र सौंपते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि विशेषकर दिव्यांगों के लिए ऋण स्वीकृत प्रदान करने पर वे स्वंय को गौरवान्वित महसूस कर रही है। दिव्यांग समाज में किसी के मोहताज न रहे और उनका संर्वागीण विकास हो तथा आगे बढने में कोई रूकावट ने इसके लिए निगम बेहतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है। हरियाणा की बेटी ने पैरा ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतकर यह साबित कर दिया।

https://propertyliquid.com


श्रीमति बैरागी ने बताया कि निगम की ओर से उचित दर पर स्वरोजगार शुरू करने के लिए 25 लाख रुपए तक की राशि उपलब्ध करवाई जा रही है। इसलिए बेरोजगारों को ऋण के माध्यम से आजिविका बढाने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने 12 दिव्यांग व्यक्तियों को 10 लाख रुपए की ऋण राशि के स्वीकृत पत्र वितरित किए।  


इस मौके पर जिला प्रबंधक नरेश कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी उमेद सिंह, रोहित बंसल, प्रवीन कुमार, शिखा सोनी, रवि कुमार, सलिन्दर सहित कई कर्मचारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।