Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

नायब तहसीलदार परीक्षा के सफल संचालन के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट व फ्लाईंग स्क्वायड की टीमें गठित

सिरसा 22 मई।

जिला के 22 परीक्षा केन्द्रों पर 5280 विद्यार्थी देंगे नायब तहसीलदार की परीक्षा

हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन द्वारा 26 मई को आयोजित की जाने वाली नायब तहसीलदार की परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन के मद्देनजर जिलाधीश प्रभजोत सिंह ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 की धरा 22(1) व 23(2) की प्रद्त्त: शक्तियों का प्रयोग करते हुए क्रमश: 9 ड्यूटी मजिस्टे्रट, फ्लाईंग स्क्वायड की ड्यूटियां लगाई गई है।

उन्होंने बताया कि जिला में 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए है जिसमें 5280 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर को ओवर आलइंचार्ज बनाया गया है। इसके अलावा नगराधीश जयवीर यादव को नोडल अधिकारी तथा जिला शिक्षा अधिकारी राजेश चौहान को समन्वयक नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा 26 मई को प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक सम्पन्न होगी। सभी परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा की दृष्टिï से सुपरवाईजर व पुलिस कर्मचारियों की डियुटी लगाई गई है। उन्होंने सम्बंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों का माहौल शांतिप्रिय बनाए रखने के लिए अपना अपना कार्य पूरी निष्ठïा व ईमानदारी से करें।

उन्होंने बताया कि परीक्षा के सफल व शांतिपूर्ण संचालन के लिए 9 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्ति किये गए हैं जिनमें अधीक्षण अभियंता सिंचाई विभाग राजेश कुमार, अधीक्षण अभियंता बिजली निगम रणबीर सिंह, अधीक्षण अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग प्रदीप कुमार, डीईटीसी (आबकारी) जगजीत सिंह, एक्सईएन जनस्वास्थ्य विभाग आरके शर्मा, एक्सईएन बिजली निगम भागीराम, एक्सईएन जनस्वास्थ्य विभाग होशियार सिंह शामिल है। इसके अलावा उप निदेशक डीआईसी गुरप्रताप सिंह, डीईटीसी (बिक्रीकर) सत्यबाला की ड्यूटियां रिजर्व में लगाई गई है।

प्रत्येक ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ एक-एक सहायक भी नियुक्त किये गए हैं जिनमें बीईओ बूटा राम, बीईओ ओढां हरमेल सिंह, बीईओ डबवाली बलजिंद्र सिंह, बीईओ ऐलनाबाद ऋशि शर्मा, बीईओ रानियां कृष्ण लाल, बीईओ नाथूसरी चौपटा जसपाल सिंह, बीईओ बड़ागुढा मनीषा शामिल हैं। साथ ही जिला सांख्यकीय अधिकारी सुरेंद्र कुमार, डीडीपीओ कुलभूषण बंसल की ड्यूटियां रिजर्व में लगाई गई है।
इसके अलावा फ्लाईंग स्क्वायड में तहसीलदार सिरसा प्रदीप कुमार, तहसीलदार डबवाली राजेंद्र प्रशाद, तहसीलदार कालांवाली नौरंग दास, तहसीलदार रानियां जीतेंद्र कुमार, बीडीपीओ सिरसा औम प्रकाश, नायब तहसीलदार जिले सिंह, बीडीपीओ बड़ागुढा वेदपाल सिंह की ड्यूटियां लगाई गई है। साथ ही बीडीपीओ डबवाली बलराज सिंह, बीडीपीओ ऐलनाबाद कीर्ति सिरोहीवाल की ड्यूटियां रिजर्व में लगाई गई है।

परीक्षा केन्द्र 

उन्होंने बताया कि राजकीय नेशनल महाविद्यालय नजदीक बस स्टैंड (ब्लॉक-ए) व (ब्लॉक-बी), राजेंद्रा इंटिच्यूट ऑफ टेक्रिकल एंड साईंस हिसार रोड़, सैंट प्रानेस स्कूल हिसार रोड़ हरियाणा बीज निगम के पीछे सिरसा, सीएमके नेशनल पीजी गल्र्स कॉलेज, जीआरजी नेशनल गल्र्स सीनियर सैंकेंडरी स्कूल बी-ब्लॉक नजदीक दुर्गा मंदिर, राजकीय मॉडल संस्कृतिसीनियर सैंकेंडरी स्कूल, डीएवी सेंटनयार पब्लिक स्कूल न्यू हाउसिंग बोर्ड के पीछे, द-सिरसा स्कूल नजदीक जेसीडी विद्यापीठ, बरनाला रोड़ स्थित जेसीडी एमबीए कॉलेज ब्लॉक-ए व ब्लॉक-बी, महाराजा अग्रसैन गल्र्स सीनियर सैंकेंडरी स्कूल बेगु रोड़ ब्लॉक-ए व ब्लॉक बी, राजकीय गल्र्स सीनियर सैंकेंडरी स्कूल मेला ग्राउंड बेगु रोड़, एवी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल नजदीक आईटीआई, विवेकानंद बीएम सीनियर सैकेंडरी स्कूल, लॉर्ड शिवा कॉलेज ऑफ फार्मेसी नजदीक नागरिक हस्पताल, सावन पब्लिक स्कूल जीटीएम सैक्टर-119 हुड्डïा, चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय टैगोर भवन ब्लॉक-ए व ब्लॉक-बी, शाह सतनाम जी स्कूल पूराना डेरा सच्चा सौदा व शाह सतनाम जी स्कूल नया डेरा सच्चा सौदा में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply