Posts

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

नायब तहसीलदार की परीक्षा के मद्देनजर सीडीएम ने ली अधिकारियों की बैठक

सिरसा 25 मई।

जिला में 26 मई को आयोजित होने वाली नायब तहसीलदार की परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए आज स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में नगराधीश जयवीर यादव द्वारा सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट, फ्लाईंग स्क्वायड तथा सुपरवाईजर की बैठक ली।

उन्होंने सभी ड्यूटी मजिस्टे्रट से कहा कि वे अपने-अपने केन्द्रों में जाकर सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे सीसीटीवी कैमरे, पेयजल, बिजली, डेस्क तथा अन्य सुविधाओं का जायजा लें तथा कोई भी कमी पाई जाए तो संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि 26 मई को प्रात: 7.30 बजे अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों में रिपोर्ट करें तथा परीक्षा केन्द्र में ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दें। परीक्षा केन्द्र में किसी को भी इलेक्ट्रिोनिक गैजेट जैसे मोबाईल, केलकुलेटर, बल्युटूथ तथा अन्य गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं है। कोई भी अधिकारी, कर्मचारी अपना मोबाईल साथ लेकर न जाए। उन्होंने सभी ड्यूटी मजिस्टे्रट से कहा कि परीक्षार्थी दूर दराज जिलों से परीक्षा देने आएंगे, उनके साथ नम्र व्यवहार रखें तथा उन्हें नियमों के बारे में भी बताएं। 

 उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र में परीक्षा देने के लिए आने वाले परीक्षार्थियों का प्रवेश 9.50 तक ही करें। उसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश न करने दें। सभी परीक्षार्थियों की बॉयोमीट्रिक अटैंडेंस लगाएं तथा उन्हें सिटिंग प्लान के हिसाब से ही बिठाएं। उन्होंने सुपरवाईजर से कहा कि सभी परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड चैक करके ही उन्हें प्रवेश करने दें तथा उनकी पूरी चैकिंग करें, परीक्षार्थी मोबाइल, किसी भी प्रकार की घड़ी, बैल्ट, अंगूठी, कान की बाली, इलेक्ट्रॉनिक्स व कम्युनिकेशन उपकरण, पैन, पेंसिल, रबड़, शॉर्पनर, करेक्टिंग फ्यूड, केलकुलेटर परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं ले जा सकते। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि अपना कार्य पूरी निष्ठïा से करें तथा परीक्षा को नकल रहित सम्पन्न करवाने के लिए हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन द्वारा दिये गए निर्देशों का पालन करें। उन्होंने सम्बंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों का माहौल शांतिप्रिय बनाए रखने के लिए अपना अपना कार्य पूरी निष्ठïा व ईमानदारी से करें। उन्होंने उप पुलिस अधीक्षक से कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों में अनुशासन बनाए रखने तथा असामाजिक तत्वों से बचाव के लिए पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई जाए ताकि परीक्षा को सुरक्षा व शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाया जाए। उल्लेखनीय है कि जिला में 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए है जिसमें 5280 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा 26 मई को प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक सम्पन्न होगी। 

 बैठक में डीएसपी आर्यन, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश चौहान, डीईटीसी जगजीत सिंह, एक्सईएन सिंचाई विभाग आरके फूलिया, एक्सईएन जनस्वास्थ्य विभाग तरुण गर्ग, एक्सईएन जनस्वास्थ्य विभाग आरके शर्मा, ईटीओ सुरेंद्र गोदारा, नरेश ग्रोवर सहित परीक्षा से संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

नायब तहसीलदार परीक्षा के सफल संचालन के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट व फ्लाईंग स्क्वायड की टीमें गठित

सिरसा 22 मई।

जिला के 22 परीक्षा केन्द्रों पर 5280 विद्यार्थी देंगे नायब तहसीलदार की परीक्षा

हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन द्वारा 26 मई को आयोजित की जाने वाली नायब तहसीलदार की परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन के मद्देनजर जिलाधीश प्रभजोत सिंह ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 की धरा 22(1) व 23(2) की प्रद्त्त: शक्तियों का प्रयोग करते हुए क्रमश: 9 ड्यूटी मजिस्टे्रट, फ्लाईंग स्क्वायड की ड्यूटियां लगाई गई है।

उन्होंने बताया कि जिला में 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए है जिसमें 5280 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर को ओवर आलइंचार्ज बनाया गया है। इसके अलावा नगराधीश जयवीर यादव को नोडल अधिकारी तथा जिला शिक्षा अधिकारी राजेश चौहान को समन्वयक नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा 26 मई को प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक सम्पन्न होगी। सभी परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा की दृष्टिï से सुपरवाईजर व पुलिस कर्मचारियों की डियुटी लगाई गई है। उन्होंने सम्बंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों का माहौल शांतिप्रिय बनाए रखने के लिए अपना अपना कार्य पूरी निष्ठïा व ईमानदारी से करें।

उन्होंने बताया कि परीक्षा के सफल व शांतिपूर्ण संचालन के लिए 9 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्ति किये गए हैं जिनमें अधीक्षण अभियंता सिंचाई विभाग राजेश कुमार, अधीक्षण अभियंता बिजली निगम रणबीर सिंह, अधीक्षण अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग प्रदीप कुमार, डीईटीसी (आबकारी) जगजीत सिंह, एक्सईएन जनस्वास्थ्य विभाग आरके शर्मा, एक्सईएन बिजली निगम भागीराम, एक्सईएन जनस्वास्थ्य विभाग होशियार सिंह शामिल है। इसके अलावा उप निदेशक डीआईसी गुरप्रताप सिंह, डीईटीसी (बिक्रीकर) सत्यबाला की ड्यूटियां रिजर्व में लगाई गई है।

प्रत्येक ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ एक-एक सहायक भी नियुक्त किये गए हैं जिनमें बीईओ बूटा राम, बीईओ ओढां हरमेल सिंह, बीईओ डबवाली बलजिंद्र सिंह, बीईओ ऐलनाबाद ऋशि शर्मा, बीईओ रानियां कृष्ण लाल, बीईओ नाथूसरी चौपटा जसपाल सिंह, बीईओ बड़ागुढा मनीषा शामिल हैं। साथ ही जिला सांख्यकीय अधिकारी सुरेंद्र कुमार, डीडीपीओ कुलभूषण बंसल की ड्यूटियां रिजर्व में लगाई गई है।
इसके अलावा फ्लाईंग स्क्वायड में तहसीलदार सिरसा प्रदीप कुमार, तहसीलदार डबवाली राजेंद्र प्रशाद, तहसीलदार कालांवाली नौरंग दास, तहसीलदार रानियां जीतेंद्र कुमार, बीडीपीओ सिरसा औम प्रकाश, नायब तहसीलदार जिले सिंह, बीडीपीओ बड़ागुढा वेदपाल सिंह की ड्यूटियां लगाई गई है। साथ ही बीडीपीओ डबवाली बलराज सिंह, बीडीपीओ ऐलनाबाद कीर्ति सिरोहीवाल की ड्यूटियां रिजर्व में लगाई गई है।

परीक्षा केन्द्र 

उन्होंने बताया कि राजकीय नेशनल महाविद्यालय नजदीक बस स्टैंड (ब्लॉक-ए) व (ब्लॉक-बी), राजेंद्रा इंटिच्यूट ऑफ टेक्रिकल एंड साईंस हिसार रोड़, सैंट प्रानेस स्कूल हिसार रोड़ हरियाणा बीज निगम के पीछे सिरसा, सीएमके नेशनल पीजी गल्र्स कॉलेज, जीआरजी नेशनल गल्र्स सीनियर सैंकेंडरी स्कूल बी-ब्लॉक नजदीक दुर्गा मंदिर, राजकीय मॉडल संस्कृतिसीनियर सैंकेंडरी स्कूल, डीएवी सेंटनयार पब्लिक स्कूल न्यू हाउसिंग बोर्ड के पीछे, द-सिरसा स्कूल नजदीक जेसीडी विद्यापीठ, बरनाला रोड़ स्थित जेसीडी एमबीए कॉलेज ब्लॉक-ए व ब्लॉक-बी, महाराजा अग्रसैन गल्र्स सीनियर सैंकेंडरी स्कूल बेगु रोड़ ब्लॉक-ए व ब्लॉक बी, राजकीय गल्र्स सीनियर सैंकेंडरी स्कूल मेला ग्राउंड बेगु रोड़, एवी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल नजदीक आईटीआई, विवेकानंद बीएम सीनियर सैकेंडरी स्कूल, लॉर्ड शिवा कॉलेज ऑफ फार्मेसी नजदीक नागरिक हस्पताल, सावन पब्लिक स्कूल जीटीएम सैक्टर-119 हुड्डïा, चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय टैगोर भवन ब्लॉक-ए व ब्लॉक-बी, शाह सतनाम जी स्कूल पूराना डेरा सच्चा सौदा व शाह सतनाम जी स्कूल नया डेरा सच्चा सौदा में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।