*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत जिला के स्कूलों में 28 जुलाई तक प्रार्थना सभा के दौरान विद्यार्थियों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में किया जा रहा जागरूक

For Detailed

पंचकूला, 18 जुलाई-  नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत जिला के स्कूलों में नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने व पंचकूला को नशा मुक्त बनाने के लिए 28 जुलाई तक प्रार्थना सभा के दौरान विद्यार्थियों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।


इस संबंध में जानकारी देते हुये जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री विशाल सैनी ने बताया कि विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिये काउंसलर की मदद से 10 मिनट का कार्यक्रम करवाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज राजकीय माध्यमिक विद्यालय हरीपुर में प्रार्थना सभा के दौरान विद्यार्थियों को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की मनोविज्ञान व्याख्याता श्रीमती गीता द्वारा बच्चों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि नशा गंभीर रोगों का कारण है।  इसके अलावा इसके आर्थिक हानि और असामाजिक व्यवहार जैसे कि चोरी, हिंसा और अपराध एवं सामाजिक कलंक तथा समाज का समग्र पतन कई रूपों में दुष्प्रभाव भी हैं। उन्होंने बताया कि हम किसी भी नशे को अपनी प्रबल इच्छाशक्ति से स्वयं को शिकार बनने से रोक सकते हैं।

https://propertyliquid.com