Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

द ह्युमन केयर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नागरिक हस्पताल ब्लड बैंक सेक्टर-6 के सहयोग से अग्रवाल भवन में लगाया रक्तदान शिविर

-लगभग 26 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

For Detailed News

पंचकूला, 30 जून- द ह्युमन केयर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा  नागरिक हस्पताल ब्लड बैंक सेक्टर-6 के सहयोग से अग्रवाल भवन सेक्टर 16 में रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्तदान शिविर में उपायुक्त श्री महावीर कौशिक व बाल कल्याण परिषद हरियाणा की महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की।


इस अवसर पर नगराधीश श्री गौरव चैहान व जिला बाल कल्याण परिषद अधिकारी श्री भगत सिंह दलाल भी उपस्थित थे।


रक्तदान शिविर में लगभग 26 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर मुख्यातिथियों ने रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र, स्मृति चिन्ह, मास्क, ट्रॉफी व शिरोपे देकर सम्मानित किया। ट्रस्ट द्वारा मानव हित के लिए हर महीने लगाए जा रहे रक्तदान कैंप, मुफ्त स्वास्थ्य जाँच और शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की सरहाना की।

https://propertyliquid.com/


  रक्तदान कैंप में सहयोगी संस्था नारी शक्ति संगठन व दात्री ब्लड स्टम सेल डॉनर रजिस्ट्री ने भी हिस्सा लिया और रक्तदातों को समाजसेवा से जुड़कर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।