IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

दूरसंचार विभाग (हरियाणा लाइसेंस सेवा क्षेत्र ) ने मनाया 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

For Detailed News

पंचकूला, 21 जून-     वरिष्ठ उप महानिदेशक, दूरसंचार विभाग (DoT), हरियाणा लाइसेंस सेवा क्षेत्र के कार्यालय परिसर, सेक्टर 20 में अधिकारियों और कर्मचारियों ने आज 8 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया।


दूरसंचार विभाग हरियाणा एलएसए (पंचकूला और अंबाला कार्यालय), संचार लेखा नियंत्रक (सीसीए हरियाणा) और बीएसएनएल आईटीपीसी के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया।


इस कार्यक्रम की शुरुआत कोणार्क में केंद्रीय इलैक्ट्रोनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी, संचार और रेलवे मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा संबोधन की लाइव स्ट्रीमिंग के साथ की गई थी। इसके बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का लाइव टेलीकास्ट संबोधन हुआ।

https://propertyliquid.com/


वरिष्ठ उप महानिदेशक हरियाणा श्री अमित सिंघल ने सभी उम्र के प्रतिभागियों को योग को जीवन शैली बनाने के लिए प्रेरित किया। श्री पवन नेगी, निदेशक प्रशासन ने सभी उपस्थित लोगों को उनकी भागीदारी और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।