*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

त्यौहारों के दौरान कोरोना से बचाव के लिए बरतनी होगी अधिक सावधानी-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

For Detailed News-

पंचकूला, 2 सितंबर- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने कहा त्यौहारों के दौरान कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लोगों को अधिक सतर्क रहने की आवश्यक्ता है। कोविड दिशा-निर्देशों का पालन कर व वैक्सीनेशन करवा कर इस वैश्विक बीमारी से बचा सकता है। उन्होंने कहा कि एक-दूसरे के संपर्क मे आने से कोरोना का फैलाव बहुत तेजी से होता है इसलिए जिला वासी सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें।  


उन्होंने कहा कि आगामी महीनों में अनेक पर्व आ रहे है। पर्वों का हमारे जीवन मे बडा सामाजिक व धार्मिक महत्व है। परंतु लोग त्यौहारों के दौरान भी कोरोना नियमों की दृढता से पालना करें। मानव जीवन अमूल्य है इसलिए लोग किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें।  


उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील की है कि वे त्यौहारों के मौसम में भीड-भाड़ वाले इलाकों जैसे- बाज़ारों, आयोजनों इत्यादि में जाने से बचें। उन्होंने कहा कि भीड़ वाले इलाकों में लोगों की अधिकता होने के कारण कोविड-19 के संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि यदि बहुत आवश्यक हो, तभी घर से बाहर जायें और बाहर निकलते समय कोविड दिशा-निर्देशों जैसे-मास्क व सैनीटाईज़र का प्रयोग, उचित सामाजिक दूरी इत्यादि का पालन करें।


उन्होंने कहा कि त्यौहारों के मद्देनजर विभिन्न विभागों के माध्यम से प्रशासन द्वारा भी इस दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। लोगों को गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग तथा स्वास्थ्य कर्मियों की टीमों द्वारा निरंतर दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है। टीमों द्वारा खाद्य पदार्थों की दुकानों-मिठाई की दुकानों, दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानो जैसे-कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्टरियों आदि का निरीक्षण करके खाद्य पदार्थों की जांच की जा रही है तथा संदिग्ध सामान के नमूने लेकर विश्लेषण के लिए भी भेजे जा रहे हैं। उन्हांेने बताया कि दुकानदारों को मिठाईयों को ढक कर रखने, फलों, सब्जियों एव जूस आदि की रेहड़ीयों को मिटटी, धुल व मक्खियों से बचा कर रखने के निर्देश भी दिये गए हैं।


उन्होंने कहा कि प्रशासन के साथ-साथ आम जन का भी कर्तव्य बनता है कि वे अपने साथ-साथ अन्य लोगों के स्वास्थ्य के बारे में सतर्क रहें तथा सरकार व प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी हिदायतों का पालन करें। इसके साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे वैक्सीनेशन ड्राईव में सहभागी बन कर कोरोना वैक्सीन लगवाएं तथा अन्य लोगों को भी इस दिशा में प्रेरित करें।

https://propertyliquid.com


उन्होंने दुकानदारों से भी अपील की कि त्यौहारों के सीजन के दृष्टिगत तथा कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए नो मास्क-नो सर्विस के नियम की अनुपालना सुनिश्चित करवाएं तथा अपनी दुकानों पर आने वाले ग्राहकों से मास्क का प्रयोग करने के लिए कहे और यह भी सुनिश्चित करे की ग्राहक बिना मास्क के उनकी दुकान में प्रवेश न करे।


उपायुक्त ने कहा कि कोरोना की तीसरी सम्भावित लहर को आने से रोकने के लिए आमजन को पूरी तरह सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जब सभी लोग मिलकर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन का सहयोग करेंगे और कोविड-19 की दिशानिर्देशों की पालना करेंगे तो निश्चित ही तीसरी लहर को आने से रोका जा सकेगा।