*“MC Chandigarh conducts intensive citywide drive to eliminate water stagnation”*

तामिलनाडू व हरियाणा के प्रतिनिधियों के बीच एक नाॅलेज शेयरिंग सैशन का किया गया आयोजन

-स्वर्ण जयंती हरियाणा वित्तीय प्रबंधन संस्थान योजना एंव वित्त विभाग द्वारा किया जा रहा दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

For Detailed

https://news7world.com/category/tricity/

पंचकूला, 5 जून- आज पंचकूला स्थ्ति पी.डब्लू.डी विश्राम गृह में तामिलनाडू व हरियाणा के प्रतिनिधियों के बीच एक नाॅलेज शेयरिंग सैशन का आयोजन किया गया। इस समारोह मे शामिल तामिलनाडू के प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व योजना विकास विशेष पहल विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विक्रम कपूर द्वारा किया गया। वहीं हरियाणा की टीम का नेतृत्व श्री अनुराग रस्तोगी अतिरिक्त मुख्य सचिव योजना एवं वित्त विभाग ने किया। बैठक मे उपस्थित सभी तामिलनाडू प्रतिनिधियों का स्वागत योजना एवं वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी ने एक सम्बोधन स्पीच के माध्यम से किया।
हरियाणा देश का पहला राज्य है, जिसने वर्ष 2017 मे अपना महत्वाकंाक्षी विजन डॉक्यूमेंट .2030 लॅान्च किया। इसके उपरान्त निति आयोग ने हरियाणा की पहचान ’सबसे अधिक सुधार’ करने वाले राज्य के रूप में की है। इस समारोह का मुख्य एजेंडा इन्हीं प्रयासो से जुड़ी सूचना का आदान-प्रदान करने तथा सहयोग प्राप्त करने का है। दो दिवसीय इस कार्यक्रम का अयोजन स्वर्ण जयंती हरियाणा वित्तीय प्रबंधन संस्थान, योजना एंव वित्त विभाग द्वारा किया जा रहा हैं।

https://propertyliquid.com/

.