IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में दूसरे ड्राईव थू्र वेक्सिनेशन अभियान का शुभारम्भ किया।

For Detailed News-

पंचकूला 30 मई- केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रतन लाल कटारिया व हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में दूसरे ड्राईव थू्र वेक्सिनेशन अभियान का शुभारम्भ किया। इस अभियान की शुरूआत उन्होंने दिव्यांग व्यक्तियों का टीकाकरण करवाकर की और रेडक्रास की ओर से इस मौके पर दिव्यांगों को ब्रेकफास्ट बांटा गया।


पत्रकारों से बातचीत करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि भारत की वेक्सिनेशन की दूनिया में पहचान है तथा कोरोना पर पूर्ण रूप से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में वेक्सिनेशन अभियान के दौरान 162 में 24 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया गया जबकि सबसे बड़े प्रजातांत्रिक देश भारत में इस अभियान के दौरान 132 दिन में 21 करोड़ लोगों को वेक्सिनेशन लगाई गई। उन्होंने कहा कि अब देश में एक्टिव केसों का ग्राफ निरंतर नीचे आ रहा है तथा आगामी 15 दिन में इस पर काबू पा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार सजगता से कार्य कर रही है तथा देश में तीसरी लहर को पनपने नहीं देगें। उन्होंने कहा कि प्रशासन, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ लगातार कार्य कर है। इसके लिए उन्होंने आभार व्यक्त किया।

https://propertyliquid.com


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ड्राईव थू्र वेक्सिनेशन अभियान पूरे नार्थ इंडिया में सफल रहा है। पिछली बार चलाए गए अभियान में 5100 से अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। उसकी सफलता के मध्येनजर ओर लोगों की मांग अनुसार यह दूसरा अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि वेक्सिनेशन अभियान के तहत ट्राई सिटी में पंचकूला सबसे आगे है और टीकाकरण को लेकर लोगों में भारी उत्साह एवं जोश है। इस बार 18 से 54 वर्ष तक की आयु के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है।


उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों की ईच्छानुसार टीकाकरण अभियान चलाये जा रहे है। इसके लिए सीएचसी, अस्पतालों के अलावा हर जगर कैम्प लगाए जा रहे हैं ताकि जल्द से जल्द सभी का टीकारकण किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने वेक्सिनेशन लगवाई है वे कोविड से बच रहे हैं तथा स्वस्थ हैं। इसलिए सभी नागरिकों को वेक्सिनेशन अवश्य लगवानी चाहिए।


एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वेक्सिनेशन को लेकर पूरी तरह से सतर्क एवं सजग हैं तथा वेक्सिनेशन की कमी को दूर करने में लगे हुए हैं। एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्ष सकारात्मक आलोचना करता तो हमारी सरकार उसका स्वागत करती। राष्ट्रपेमी लोग विपक्ष की नकारात्मक सोच को पसंद नहीं करते।

वेक्सिनेशन अभियान में रेडक्रास के 40 से अधिक स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं ने गाड़ियों में ही दिव्यांगों को बे्रकफास्ट बांटने के साथ साथ पानी पिलाने का कार्य किया। स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं ने वेक्सिनेशन कार्य में लगे हुए चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस व अन्य कर्मचारियों को भी भोजन एवं जलपान बांटा।


इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर, रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल, नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, पार्षद सुनीत सिंगला, मीडिय प्रभारी नवीन गर्ग सहित कई गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी मौजूद रहे।