*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

डाॅ अनुपमा ने ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के बारे में किया जागरूक।

For Detailed News-

पंचकूला, 12 जनवरी-        आज दिनांक 12.01.2021 को डा0 अनुपमा, निदेशक, पेयजल और स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार ने जिला पंचकूला के ग्राम पंचायत गण्ेाशपुर भौरियां का स्वच्छता सम्बन्धित गतिविधिओं को औचक निरीक्षण किया। डा0 अनुपमा ने ग्राम पंचायत गण्ेाशपुर भौरियां मे चल रहे ठोस और प्लास्टिक अपशिष्ट प्रंबधन व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के बारे मे जानकारी ली। इस मौके पर उन्होनंे ग्राम वासियों को एकत्र किए गए ठोस और प्लास्टिक अपशिष्ट प्रंबधन मे प्लास्टिक के भंडारण और सेग्रेगेशन व ठोस कचरे के स्त्रोत पर डोर टू डोर सूखे व गीले कूडें के सुरक्षित निपटान बारे बताया तथा तरल अपशिष्ट प्रबंधन के जल निकासी के रखरखाव का जयाजा लिया। इसके अतिरिक्त डा0 अनुपमा ने ओडीएफ पर ग्राम स्तर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओंए सहायक नर्स दाईए आशा कार्यकर्ताओंए स्वयं सहायता समूहों और अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ बैठक भी की।

https://propertyliquid.com


 उनके साथ इस मौके पर प्रवीन यादव, एम0 एल0 गर्ग, गुरूदत्ता धीमान, विकास राणा, व अन्य अधिकारी मौजूद थे।