*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

ट्रस्ट ने गांव जोधकां के राजकीय स्कूल में 75 गरीब बच्चों को स्कूल ड्रेस की वितरित

For Detailed

सिरसा – 31 मई हारे का सहारा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बुधवार को गांव जोधकां के राजकीय स्कूल में गरीब परिवारों के 75 बच्चों को स्कूल ड्रेस वितरित की है। उड़ीसा के महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल के निजी सचिव डा. विनोद स्वामी ने ट्रस्ट के प्रधान मनीष सिंगला के मार्गदर्शन में स्कूली बच्चों को ड्रेस वितरित की।

डा. स्वामी ने कहा कि स्कूल शिक्षा के मंदिर है और इनमें पढ़ने वाले विद्यार्थी समाज की अमूल्य धरोहर हैं। इनकी जरूरतों का ख्याल रखना शिक्षकों के साथ समाज की भी जिम्मेदारी है। इसलिए छात्रों की मदद करने के लिए सभी को आगे आना चाहिए, इससे बेहद आत्मिक खुशी मिलती है। उन्होंने कहा कि बिना शिक्षा के किसी समाज व देश की तरक्की नहीं हो सकती, जरूरतमंद की सेवा करना ही पुनीत कार्य है। बच्चे देश का भविष्य है, यदि इन बच्चों को सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जाए तो वे समाज में बड़ा बदलाव ला सकते हैं।

इस अवसर पर प्रिंसिपल जगदीश राय, सरपंच आनंद, नंबरदार जगदीश गिरी, गिरधारी अग्रवाल, दिनेश बागरिया, कुलवीर पटीर, बलवीर ब्यौत, डा. बलजीत, नवजीत सिंह, गुरचरण, मनप्रीत, मनदीप, चरनजीत सहित स्कूल के स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com/