*टीबी मुक्त पंचकूला अभियान: पेशेंट प्रोवाइड सपोर्ट एजेंसी (पीपीएसए) ने संभाला कार्यभार*
पंचकूला, 11 सितंबर : पंचकूला को टीबी मुक्त बनाने के उद्देश्य से, आज पेशेंट प्रोवाइड सपोर्ट एजेंसी (पीपीएसए) ने जिला टीबी केंद्र, पंचकूला में आधिकारिक तौर पर अपना कार्य शुरू कर दिया है। इस महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत स्टेट टीबी ऑफिसर डॉ. राजेश राजू और जिला टीबी ऑफिसर डॉ. संदीप छाबड़ा की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक के बाद हुई।
बैठक में डॉ. राजेश राजू ने पीपीएसए स्टाफ को उनके कार्यों के बारे में विस्तृत निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि एजेंसी का मुख्य लक्ष्य टीबी के खिलाफ लड़ाई में प्राइवेट सेक्टर को शामिल करना है। एजेंसी के कर्मचारी प्राइवेट सेक्टर के टीबी मरीजों को घर पर जाकर देखेंगे (होम विजिट), उनकी एचआईवी और शुगर की जांच करेंगे, उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाएंगे (कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग) और मरीजों की दवाओं के प्रति प्रतिबद्धता (अडेरेंस) सुनिश्चित करेंगे।
डॉ. राजू ने यह भी बताया कि एजेंसी यह सुनिश्चित करेगी कि टीबी के मरीजों की पहचान और उनका पंजीकरण (रियल नोटिफाई) सही तरीके से हो। आज की बैठक बेहद सकारात्मक और रचनात्मक रही, जिसमें सभी कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से अपने विचार साझा किए।
डॉ. राजू ने सभी को जिम्मेदारी और समर्पण के साथ काम करने का निर्देश देते हुए कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही पंचकूला को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में यह अभियान जिले में टीबी नियंत्रण और उन्मूलन में निर्णायक भूमिका निभाएगा।