*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

जिला स्तरीया कार्यकारी समिति द्वारा कृषि यंत्रों का किया गया भौतिक सत्यापन

For Detailed

पंचकूला, 16 दिसंबर- सहायक कृषि अभियंता ओमप्रकाश महिवाल ने बताया कि जिला पंचकलूा के जिन किसानों ने वर्ष 2022-23 फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत आवेदन किये थे व परमिट प्राप्त करने उपरांत कृषि यंत्र खरीद लिये थे। उन सभी का भौतिक सत्यापन जिला स्तरीया कार्यकारी समिति द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।


उन्होंने बताया कि कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन करवाने आये किसानों में श्री रघबीर सिंह गांव-भरैली (रौटरी सलैश्र), श्रीमती अमरजीत कौर, गांव-शाहजाहापुर (रौटरी सलैश्र), श्री हरभजन सिंह, गांव-नयागांव (शर्ब मास्टर) शामिल थे।


इस अवसर पर खंड कृषि अधिकारी श्री रोहतास, वैज्ञानिक कृषि विकास केंद्र पंचकूला श्री गजेंद्र एवं जिला उद्यान समन्वयक श्री धर्मेंद्र सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

ps://propertyliquid.com