IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

जिला सचिवालय स्थित जिला रोजगार कार्यालय के प्रांगण में रोजगार दरबार का आयोजन किया गया।

पंचकूला 24 अगस्त- जिला सचिवालय स्थित जिला रोजगार कार्यालय के प्रांगण में रोजगार दरबार का आयोजन किया गया। दरबार में कंसलटेसी कंपनी ने पंचकुला के युवाओं को 15000 रुपए मासिक वेतन पर युवाओं को नौकरी का आॅफर किया है।

For Detailed News-


जिला रोजगार अधिकारी श्रीमति ममता बूरा ने बताया कि उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के मार्गदर्शन में आयोजित प्लेसमेंट ड्राईव रोजगार दरबार में जिला के 119 युवाओं ने भाग लिया। मौके पर ही कपनी प्रतिनिधियों ने उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया तथा 73 युवाओं को शार्ट लिस्ट किया गया। इस दौरान कोरोना के चलते सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सभी प्रतिभागियों ने मास्क एवं सेनीटाईजर का उपयोग किया।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा समय समय आयोजित रोजगार दरबार युवाओं की सरकारी जाॅब की जानकारी देने के साथ साथ निजी क्षेत्र में प्लेसमेंट करवाने में कारगर भूमिका निभा रहे हैं। इसलिए युवाओ को इनका लाभ उठना चाहिए।