147 बुजुर्ग एवं दिव्यांगों ने भरा 12डी फार्म, रिटर्निंग अधिकारी घर-घर जाकर डलवाएंगे वोट - डा. यश गर्ग

जिला में 7 से 17 दिसंबर तक विमुक्त घुमंतु/अर्धघुमंतु जाति की बस्तियों में लगाए जायेंगे 8 विशेष जनता दरबार एवं कैंप-उपायुक्त श्री महावीर कौशिक

-शिविरों में विमुक्त घुमंतु जाति के लोगों की पेंशन के लिए आवश्यक दस्तावेज करवाए जायेंगे तैयार

For Detailed News-


पंचकूला, 2 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि जिला में विमुक्त घुमंतु/अर्धघुमंतु जाति की बस्तियों में 7 दिसंबर से 17 दिसंबर तक 8 विशेष जनता दरबार एवं कैंप आयोजित किए जाएंगे, जिनमें लोगों के पेंशन से संबधित दस्तावेज तैयार करवाए जायेंगे।


उन्होंने बताया कि इन विशेष जनता दरबार एवं शिविरों में विमुक्त घुमंतु जाति के लोगों की पेंशन के लिए, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, जम्न प्रमाण पत्र व रिहायशी प्रमाण पत्र आदि बनवाए जायेंगे।

https://propertyliquid.com


विमुक्त घुमंतु/अर्धघुमंतु जाति की बस्तियों में लगाए जाने वाले विशेष जनता दरबार एवं कैंप के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 7 दिसंबर को रामबाघ कालका में शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार 8 दिसंबर को रेलवे क्रोसिंग पिंजौर में, 9 दिसंबर को पिंजौर स्थित मढांवाला रिवर ब्रिज, 13 दिसंबर में सरसा नदी खोखरा पिंजौर, 14 दिसंबर को कालका रेलवे स्टेशन, 15 दिसंबर को रायपुररानी, 16 दिसंबर को बरवाला तथा 17 दिसंबर को पंचकूला स्थित माजरी चैंक पर शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ये सभी शिविर सुबह 10 बजे से लगाए जायेंगे।