उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

जिला में बार्स का समय आबकारी नीति के तहत प्रदान किये गये लाइसेंस के अनुसार होगा-डीएम महावीर कौशिक’

For Detailed

पंचकूला 23 नवंबर- जिलाधिकारी श्री महावीर कौशिक ने कहा है कि जिला पंचकूला में बार्स का समय वर्ष 2022-23 की आबकारी नीति के तहत उन्हें दिए गए लाइसेंस के अनुसार होगा।
जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि बार्स के समय को वर्ष 2022-23 की आबकारी नीति के क्लाॅज 9.8.8 द्वारा विनियमित किया जाता है।


उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर 11 नवंबर, 2022 को जारी आदेश में संशोधन किया गया है कि जिला में बार्स का समय आबकारी नीति वर्ष 2022-23 के क्लाॅज 9.8.8 के तहत उन्हें प्रदान किये गये लाइसेंस के अनुसार होगा। उन्होंने कहा कि उपर्युक्त आदेशों में दिये गये शेष निर्देश यथावत रहेंगे।

ps://propertyliquid.com/