अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

जिला में किसानों की फसल खरीदने के सभी पुख्ता प्रबंध डीसी

पंचकूला, 6 अक्टूबर। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा़ ने बताया कि जिला में किसानों की फसल को खरीदने के लिए सभी पुख्ता प्रबंध किए गए है। किसानों को फसल बेचने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि जिला में धान की खरीद के लिए बरवाला, रायपुररानी व पंचकूला में खरीद केन्द्र बनाए गए है। इन मंण्डियों में धान की खरीद एमएसपी 1888 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से की जाएगी। इसके अलावा जिला की रायपुररानी व बरवाला मण्डी में बाजरे की खरीद एमएसपी 2150 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से की जाएगी। उन्हांेने बताया कि मक्का की खरीद 1850 रुपए के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी।


उपायुक्त ने बताया कि धान की फसल को खरीदने के लिए सरकार द्वारा सरलीकरण किया गया है ताकि किसान को फसल बेचने और खरीदने वालों को किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने कहा कि अगर कहीं भी किसी प्रकार की कोई परेशानी या समस्या है तो वे संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि जिला की सभी अनाज मंडियों तथा प्रत्येक खरीद केंद्र पर प्रशासन द्वारा बिजली, पानी, शैड, धान की गुणवत्ता की जांच के लिए आवश्यक उपकरणों सहित सभी प्रबंध किए गए है। उन्होंने कहा कि सरकार की हिदायतों अनुसार धान की फसल को निर्धारित समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा और मंडियों व खरीद केंद्रों में खरीदी फसल का उठान भी शीघ्रता से किया जाएगा।


उपायुक्त ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए खरीद केंद्रों पर नागरिक स्वयं का बचाव करें तथा अन्य लोगों को बचाव करने में अपनी अह्म भूमिका अदा करें। उन्होंने कहा कि फेस मास्क का प्रयोग अवश्य करें। इसके अलावा सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें, बार-बार अपने हाथों को सैनिटाइजर या साबुन से धोते रहें।