Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से आॅनलाईन प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए स्कूली विद्यार्थी।

पंचकूला 13 मई – जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा कोरोना के चलते लाॅकडाउन के दौरान जिला के विभिन्न स्कूलों में विद्यार्थियों के चहुंमुखी एवं संर्वागींण विकास के लिए विभिन्न प्रकार की आॅनलाईन प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जा रही हैं ताकि बच्चों को घर पर ही इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से आगे बढने के अवसर प्रदान हो सके। इसके अलावा लाॅकडाउन के दौरान घर में रह रहे बच्चों को तनाव मुक्त करना और समाज में कोरोना महामारी से बचाव व सुरक्षित रहने के लिए इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से समाज में संदेश देना ही मुख्य ध्येय है। 

For Detailed News-

जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह ने बताया कि परिषद की ओर से उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के निर्देशानुसार आॅनलाईन इन  प्रतियोगिताओं में 3 से 14 वर्ष तक आयु के विद्यार्थी तीन समूहों में भाग ले रहे हैं। यह प्रतियोगितांए लगातार 15 मई तक चलेंगी। इनके लिए स्कूलों मंे सामान्य दिशा निर्देश एवं गाईड लाईन भेजी गई। परिषद द्वारा भेजी गई गाईड लाईन अनुसार ही जिला के विभिन्न स्कूलों में गायन, नृत्य, फैंसी ड्रैस, निबंध, पेपर क्राफ्ट, वेस्ट वस्तुओं का सामान बनाना, कहानी, कविता, आदि प्रतियोगिताओं में लगभग 570 प्रतिभागी भाग ले रहे है। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं का परिणाम 18 मई को घोषित किया जाएगा तथा प्रत्येक गु्रप में तीन तीन पुरस्कार प्रदान किए जाएगें। इसके अलावा एक सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा। 

https://propertyliquid.com/

उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को 500, 300-300 तथा 100 रुपए के नकद पुरस्कार दिए जाएगें। यह राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी। इसके अलावा जिला स्तर पर अव्वल विद्यार्थियों को मण्डल एवं राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में भेजा जाएगा। राज्य स्तर पर 3100, 2100 व 1100 रुपए की नकद राशि के साथ 500 रुपए की राशि संात्वना पुरस्कार के रूप में प्रदान की जाएगी। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!