IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

जिला पंचकूला में 30 अक्तूबर तथा 2 नवंबर को होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए सामान्य पर्यवेक्षक, पुलिस पर्यवेक्षक तथा एक्सपेंडीचर पर्यवेक्षक किए नियुक्त

चुनाव के दौरान लघु सचिवालय के प्रथम तल स्थित कमरा नंबर 202, काॅफ्रेंस हाॅल में रहेंगे मौजूद* 

For Detailed

पंचकूला, 28 अक्तूबर- जिला पंचकूला में 30 अक्तूबर तथा 2 नवंबर को होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए सामान्य पर्यवेक्षक, वुलिस पर्यवेक्षक तथा एक्सपेंडीचर पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं।  इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि चुनाव के लिए  आईएएस अधिकारी श्री अशोक कुमार मीना को सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है जबकि आईपीएस अधिकारी हरदीप सिंह दून को पुलिस पर्यवेक्षक तथा जिला आबकारी एवं कराधान आयुक्त (सेल टैक्स) श्री संजीव राठी को खर्च पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।  उन्होंने बताया कि ये तीनों पर्यवेक्षक चुनाव के दौरान लघु सचिवालय के प्रथम तल स्थित कमरा नंबर 202, काॅफ्रेंस हाॅल में मौजूद रहेंगे। जिला का कोई भी व्यक्ति चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या व शिकायत के लिए उनके मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकता है। उनकी समस्या का तुरंत प्रभाव से निवारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सामान्य पर्यवेक्षक से उनके मोबाइल नंबर 9779335344 पर संपर्क किया जा सकता है जबकि पुलिस पर्यवेक्षक से 8146296571 तथा खर्च पर्यवेक्षक से उनके मोबाइल नंबर 9646478449 पर संपर्क किया जा सकता है।

tps://propertyliquid.com/