जिला को पोलिथीन मुक्त बनाने की दिशा में ग्राम पंचायतों के सहयोग से विशेष अभियान चलाया जा रहा है
पंचकूला 9 जुलाई- जिला को पोलिथीन मुक्त बनाने की दिशा में ग्राम पंचायतों के सहयोग से विशेष अभियान चलाया जा रहा है ताकि ग्रास लेवल पर सक्रिय करके लोगों में पोलिथीन के स्थान पर जूट से बने थैलों के उपयोग पर बल दिया जा सके। पोलिथीन हमारे लिए घातक बनता जा रहा है। यह जमीन में भी नहीं गलता। इसके स्थान पर हमें स्वंय सहायता समूहों के माध्यम से कपड़े एवं जूट से बने थैलों का प्रयोग करना चाहिए।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि ग्राम पंचायत के सहयोग से पोलिथीन की रोकथाम में लोगों को जागरूक किया जाएगा और जन जन तक पहंुचा कर उन्हें इसके दुषपरिणामों के बारे में सचेत किया जाएगा ताकि लोग इनके प्रयोग से स्वंय दूर हो सके। उन्होंने कहा कि पोलिथीन मुक्त करने के लिए स्वयं सहायता समूहों का भरपूर सहयोग लिया जाएगा और उन्हें कपडे एवं जूट आदि के थैलें बनाने के लिए प्रेरित किया गया है ताकि प्रत्येक व्यक्ति को जूट एवं कपड़े के थैलेें प्रदान किए जा सके।
उपायुक्त ने बताया कि ग्राम पंचायत बगवाली ने पोलिथीन मुक्त करने की पहल शुरू कर दी है और अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक के मार्गदर्शन में पोलिथीन के स्थान पर जूट के थैले बांटने का कार्य शुरू कर दिया है और साथ ही लोगों को जागरूक एवं सचेत करने का अभियान भी जिला में शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीण के तहत जूट एवं कपड़े के थैलें घर घर बंाटने का कार्य किया गया है। ग्राम पंचायत बागवाली की पहल का जिला के अन्य ग्राम पंचायतों ने भी अनुसरण करना शुरू कर दिया है और अब जिला के प्रत्येक गांव में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जंहा स्वच्छता को बढावा दिया जा रहा है उनमें पोलिथीन मुक्त बनाने का सबसे पहला कार्य है।
पॉलिथीन मुक्ति को लेकर ग्राम पंचायत बागवाली की पहल गांव को पॉलीथिन मुक्ति करने के साथ गांव को सुन्दर बनाने की रायपुर रानी की ग्राम पंचायत ने सराहनीय पहल करते हुए लोगों को पॉलीथिन से मुक्ति दिलाने की दिशा में कारगर कदम उठाया है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांव के 260 घरों में रस्सी के बने हुए थेले बांटे गए। सरपंच नरेंद्र कुमार ब्लॉक ब्लॉक कार्डिनेटर अनिल कुमार आगनवाड़ी वर्क नीलम सफाई कर्मचारी सुनील कुमार ने पॉलीथिन मुक्ति करने को लेकर गांव में यह अभियान चलाया है। ग्राम पंचायत का यह सराहनीय कदम है तथा गांव के लोगो में इस बात को लेकर काफी उत्साह है की अब पॉलिथीन के कारण गांव की नालियां अवरूद्व नहीं होंगी जिसके कारण उन्हें नालियों की सफाई करने में दिक्कतें पैदा होती थी। इसके अलावा गलियों में पोलिथीन के थैलें उड़ने से गंदगी भी फैलती थी जिससे गलियों में बेवजह गंदगी का आलम बना रहता था।
पॉलीथिन मुक्त करने का पंचायत ने जो काम शुरू किया है। इसके अलावा पॉलिथिन का प्रयोग दुकानों पर भी बंद करने के लिए कहा गया है। सभी दुकानदारों ने इस अभियान में शामिल होने का संकल्प दोहराया है ओर पंचायत के सहयोग से गांव को पोलिथीन मुक्त बनाने में हरसम्भव सहयोग करने का भी आवश्वासन दिया है। पंचायत ने पॉलिथिन को त्यागने के लिए लोगो को जुट के बैग दिए हैं जिनमें वे समान खरीदने के लिए अपने घर से ही थैला लेकर जाएगें।