जागरुकता : दो गज की दूरी – मास्क लगाना जरुरी
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान के निर्देशानुसार जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा जिला के शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ गांवों में भी प्रचार प्रसार के माध्यम से आमजन को कोरोना से बचाव व सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। वाहनों के माध्यम से प्रचार के दौरान नागरिकों को न केवल कोरोना से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग अनिवार्य बताया जा रहा है बल्कि किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने की अपील भी की जा रही है। प्रचार वाहन गांव – गांव जाकर आमजन को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के तहत दो गज की दूरी और मास्क लगाना जरुरी के लिए प्रेरित कर रहे हैं। प्रचार के दौरान आमजन को बिना वजह घर से बाहर न निकलने व भीड़ से बचने के लिए जागरुक किया जा रहा है। इसके अलावा जिला प्रशासन की हिदायतों अनुसार रात्रि 10 बजे से प्रात: 5 बजे तक कफ्र्यू के दौरान बाहर न जाने के लिए भी कहा जा रहा है।
शनिवार को विभाग के प्रचार वाहनों ने खंड बड़ागुढा के गांव पंजुआना, शेखुपुरिया, फतेहपुरिया, जोधपुरिया, पीरखेड़ा, मोड़ांवाली, भागसर, खाई शेरगढ़, खुइयां नेपालपुर, कर्मगढ़, साहुआला, छतरियां, रघुआना, बड़ागुढा, बीरुवाला गुढा, सुबाखेड़ा, भादड़ा, दौलतपुर खेड़ा, सुखचैन, कुरंगावाली, बुर्जभंगु, ढाबां, खंड रानियां के गांव जोधपुरिया, बुखाराखेड़ा, दारिया, खारिया, मोड़ांवाली, भून्ना, घोड़ावाली, गिंदड़, भड़ोलांवाली, ढाणी सतनाम सिंह, दलीप नगर, नाइवाला, ढुढियांवाली, चक्कां आदि गांवों में आमजन को कोरोना से बचाव के लिए जागरुक किया।