एमसी कार्यालयों में आई 10 शिकायतों में से सात का मौके पर हुआ निपटान

जवाहर नवोदय विद्यालय  चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 17 अगस्त 2023 तक बढ़ी

पंचकुला 11 अगस्त

For Detailed


जवाहर नवोदय विद्यालय मौली, जिला पंचकूला में वर्ष 2024 -25 में  कक्षा 6 में प्रवेश हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय चयन  परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023 से बढ़ाकर  17 अगस्त फरवरी 2023 कर दी गई है । जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह शीघ्र ही नवोदय विद्यालय की समिति की वेवसाइड  www.navodaya.gov.in अथवा www.cbseitms.rcil.gov.in/nvs पर सीधे जाकर निशुल्क ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


विद्यालय के प्राचार्य श्री रूपचन्द ने बताया
कि अभ्यर्थी जिला पंचकूला के सरकारी/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में
शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 5 वीं में अध्ययनरत् हो एवं अभ्यर्थी जिला पंचकूला
का निवासी हो। अभ्यर्थी का जन्म 01 मई 2012 से 31 जुलाई 2014 (दोनों दिवस
शामिल) के मध्य होना चाहिए। आवेदन हेतु आधार नम्बर अनिवार्य है। अभ्यर्थी को
संबंधित स्कूल से सर्टिफिकेट/प्रमाण-पत्र भरकर हैडमास्टर से सत्यापित करवाकर एवं
अभ्यर्थी और अभिभावक के हस्ताक्षर कर अपलोड करना है। किसी भी परिस्थिति में कोई
भी अभ्यर्थी दूसरी बार इस परीक्षा में सम्मिलित होने के योग्य नहीं होगा। परीक्षा की
तिथि 20 जनवरी, 2024 (शनिवार) है ।


विस्तृत जानकारी के लिए परीक्षा प्रभारी श्री दलीप कुमार से मोबाइल नं. 9816159535 और श्री
गुलबीर सिंह से मोबाइल नं. 9466360928 पर सम्पर्क कर सकते हैं। अभिभावकों की
सहायता के लिए जनवि मौली, पंचकूला में हेल्पडेस्क बनाया गया है। आप विद्यालय में
आकर फार्म संबंधी समस्या का निदान करवा सकते हैं।

https://propertyliquid.com