ग्राम पंचायतों में पंच पदो ंके उपचुनाव के लिये मतदाता सूचियों का संशोधन किया जा रहा – कवर दमन सिंह
पंचकूला, 6 मार्च-
विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा जिला के तीन विकास खंडों की 14 ग्राम पंचायतों में पंच पदो ंके उपचुनाव के लिये मतदाता सूचियों का संशोधन किया जा रहा है। यह मतदाता सूचियां 15 मार्च तक तैयार करके 16 मार्च को इनका प्रारंभिक प्रकाशन किया जायेगा और ड्राफ्ट मतदाता सूची पर 25 मार्च तक दावें और आपत्तियां आमंत्रित की जायेंगी।
यह जानकारी देते हुए जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कवर दमन सिंह ने बताया कि प्राप्त होने वाले दावें एवं आपत्तियों को निपटान 25 मार्च तक किया जायेगा और 20 अप्रैल तक उन सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिन ग्राम पंचायतों में पंच पद रिक्त है, उनमें मोरनी ब्लाॅक की भोज कुदाना व भोज पोंटा, पिंजौर ब्लाॅक की बार, रायपुररानी ब्लाॅक की बहबलपुर, भूड़, देबर, गनौंली, हंगौला, मंडापा और ठारवा ग्राम पंचायत शामिल है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!