गृह मंत्री अनिल विज ने किया नागरिक अस्पताल का निरीक्षण
सिरसा, 27 दिसंबर।
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को जिला लोक सम्पर्क एवं कष्टï निवारण समिति की बैठक के उपरांत सिरसा के नागरिक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया तथा अस्पताल में सफाई व्यवस्था व मरीजों को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। गृह मंत्री ने कहा कि सिरसा नागरिक अस्पताल में प्रतिदिन ओपीडी की ज्यादा संख्या को देखते हुए इस अस्पताल को सौ बैड की जगह दो सौ बैड का अस्पताल बनाया जाएगा। इसके अलावा अस्पताल की मुरम्मत तथा रंग रोगन का कार्य भी जल्द करवाया जाएगा। अपने निरीक्षण के दौरान गृह मंत्री ने सामान्य वार्डों, निजी वार्डों, ऑप्रेशन थियेटर, दवा स्टोर व ट्रामा सैंटर का बारीकी से निरीक्षण करते हुए मरीजों तथा उनके परिजनों से बातचीत भी की और मरीजों से कुशलक्षेम भी पूछा। गृह मंत्री ने मरीजों व उनके परिजनों से कहा कि अस्तपाल प्रशासन के व्यवहार, दवाई या इलाज में देरी हो तो उन्हें बताए। तत्पश्चात गृह मंत्री ने अस्पताल में पानी की टैंकी भी चेक की। गृह मंत्री ने सिविल सर्जन व अन्य चिकित्सकों को निर्देश दिए कि अस्पताल में मरीजों के साथ विनम्रता पूर्वक व्यवहार किया जाए और मरीजों का इलाज व सुविधाए उपलब्ध करवाने में किसी तरह की कोताही या लापरवाही न बरती जाए। इसके अलावा उन्होंने सफाई व्यवस्था को ओर बेहतर करने के निर्देश दिए।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!