गांव मांगेआना में स्कूली विद्यार्थियों को किया जागरूक

सिरसा। जिला के गांव मांगेआना में स्थित सरकारी स्कूल में महिला डबवाली थाना प्रभारी कमलेश रानी ने पहुंचकर स्कूली विद्यार्थियों को जिलाभर में नशे के खिलाफ मुहिम में सहयोग की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नशा जैसी सामाजिक बुराई से दूर कर स्वयं को शिक्षा, खेल कूद व अन्य गतिविधियों में शामिल करें। उन्होंने कहा कि नशा समाज के लिए अभिशाप है और यह कई परिवारों को बर्बाद कर चुका हैै। इसलिए इससे दूर रहें और पुलिस की नशा मुक्त समाज मुहिम में सहयोग करें। उन्होंने छात्राओं से आह्वïान किया कि स्वयं को कमजोर न समझे और जरूरत पडऩे पर महिला हैल्पलाइन पर सुरक्षा के लिए 1091 पर संपर्क करें।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!





