*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

गांव बतौर में 2 अनाधिकृत काॅलोनियों में रोड नेटवर्क, 2 चारदीवारी व गांव बरवाला में एक डीपीसी को जेसीबी से किया ध्वस्त

For Detailed

पंचकूला, 9 जुलाई-            उपायुक्त डा. यश गर्ग के मार्गदर्शन में जिला नगर योजनाकार, पंचकूला के नेतृत्व में जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा नियंत्रित क्षेत्र बरवाला व अर्बन एरिया पंचकूला में 2 अनाधिकृत काॅलोनियों के विरूद्ध तोड़फोड़ की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही के दौरान नियंत्रित क्षेत्र बरवाला के गांव बतौर में 2 अनाधिकृत काॅलोनियों में रोड नेटवर्क व 2 चारदीवारी व गांव बरवाला में एक डीपीसी को जेसीबी द्वारा ध्वस्त किया गया। उक्त कार्यवाही में अंकित, एस.डी.ई. एच.एस.आई.डी.सी. ड्यूटी मैजिस्ट्रेट एंव भारी पुलिस बल की उपस्थिति में संपन्न हुई  तोड़फोड़ दस्ते के साथ मौजूद थे।
जानकारी देते हुए जिला नगर योजनाकार ने बताया कि उक्त अवैध काॅलोनियों को हटाने के लिए नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन चुककर्ताओं द्वारा आदेशों की अनुपालना न करने पर उपरोक्त कार्यवाही करनी पड़ी। उन्होंने यह भी बताया कि  कोई भी निर्माण करने या कोई भी काॅलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा से अनुमति लिए बिना कोई भी अवैध निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है तो विभाग उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही जारी रखेगा। अतः जनता को सचेत किया जाता है कि विभाग से सी.एल.यु/लाईसेंस की अनुमति लिए बिना काटी गई अवैध काॅलोनियों में प्लाॅट ना लेंवें, ताकि जनता की कड़ी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो और अनाधिकृत अवैध निर्माणों पर रोक लग सके।

https://propertyliquid.com