Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

कालका में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।

For Detailed News-

पंचकूला 19 जून – उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर कालका की परेड मोहल्ला कालोनी, बिटना कालोनी पिंजौर, शक्ति नगर, अहाता मुरारी लाल कालका, गांधी चैक, कौशल्या हटस, सुरजपुर, कालका में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसके अलावा रायपुरानी में भी पोजिटीव केस पाया गया है। इसलिए स्टेडियम वाली गली नजदीक आईटीआई राकेश, सुरेश का घर कंटेनमेंट किया गया है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त के आदेशानुसार इन कंटेनमेंट जोन मंें कालका के एसडीएम राकेश संधु ओवर आल इंचार्ज व तहसीलदार वीरेन्द्र गिल उनकी सहायता करेंगे। रायपुररानी में एसडीएम पंचकूला धीरज चहल ओवरआल इंचार्ज होंगें और तहसीलदार जोगेन्द्र शर्मा उनकी मदद करेंगें। रायपुररानी के सरंपच कूडे का निस्पादन व उपनिदेशक पशुपालन चारे की सप्लाई व जिला एवं पचंायत अधिकारी सेनीटाईज करवाना सुनिश्चत करेंगें।


सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर रोगी को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर घर स्क्रीनिंग एवं सांस व फ्लू आदि से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के साथ ही रोगियों के कंटेक्ट में पहले व अब तक रहे लोगों की पहचान एवं जांच का कार्य करेंगे।


जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में नगर निगम आयुक्त इस कंटेनमेंट क्षेत्र को सेनीटाईज करवाने के ठोस कचरा प्रंबधन का निस्पादन सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती एवम् नाके लगवाना सुनिश्चित करेंगें। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता उत्तर हरियाणा बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!